Greater Noida west..supertech-eco-village-2 society more than 400-residents ill due to polluted water

Supertech Ecovillage-2 में हाहाकार..देखिए गुस्से का वीडियो

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

ख़बरी मीडिया के पास पीड़ित परिवारों की पूरी लिस्ट..सबसे ज्यादा बच्चे हुए बीमार

रात में सोसायटी में आई थी पुलिस..रेजिडेंट्स का बिल्डर के खिलाफ नाराजगी

Greater Noida West: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) से आ रही है,जहां हाहाकार मचा है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हैं। बीमारी की वजह है संक्रमित पानी। जब लोगों ने इस बात को लेकर हंगामा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। 

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Gaur City समेत 20 सोसाइटी के लिए अच्छी ख़बर

सोसायटी में रहने वाले एक निवासी के मुताबिक सिर्फ 4 टावर नहीं बल्कि पीड़ित परिवार करीब-करीब हर टावर में हैं। बीमार लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। 400 से भी ज्यादा..जिसमें बच्चों की संख्या 100 से ऊपर है। सभी लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे हैं। निवासी के मुताबिक ये लिस्ट इससे कहीं और ज्यादा है।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अगर सफाई के बाद फ्लशिंग (Flushing) ठीक से की गई होती तो लोग बीमार नहीं पड़ते।  फिलहाल आरडब्ल्यूए (RWA) की ओर से पानी की टंकी साफ कराने का फैसला लिया गया है। लेकिन लोगों की नाराजगी दूर नहीं हो रही है।