Delhi

Delhi में पूर्वांचल के लोगों की समस्याओं का समाधान हमारा अंतिम लक्ष्य: संतोष ओझा

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने अपनी न्याय यात्रा शुरू कर दी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी दिल्ली की सत्ता में अपनी वापसी को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। इसके लिए पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन मंत्री पवन राणा के मार्गदर्शन में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

ये भी पढ़ेः इंडिया गेट से भारत स्काउट्स और गाइड्स (BSG) के राष्ट्रीय मुख्यालय तक वॉकाथॉन

इसी के तहत भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोर्चा के नेताओं ने तय किया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने कुछ सहयोगियों के साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में प्रवास करेंगे और अधिक से अधिक पूर्वांचल समुदाय के लोगों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

संतोष ओझा ने बैठक में कहा कि दिल्ली में लगभग 42% पूर्वांचल के लोग रहते हैं, जिन्होंने इस शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने कभी भी इस समुदाय की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया और न ही उनके विकास के लिए कोई ठोस कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का उद्देश्य दिल्ली में हर एक पूर्वांचलवासी की समस्याओं का समाधान करना है और इसके लिए मोर्चा पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि आगामी प्रवास के दौरान दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले पूर्वांचल समुदाय के लोगों की समस्याओं को समझा जाएगा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में संपन्न छठ पूजा के दौरान भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने घाटों की सफाई और वहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई थी।

ओझा ने कहा, “भा.ज.पा. का लक्ष्य दिल्ली के प्रत्येक पूर्वांचलवासी को एकजुट करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली के हर क्षेत्र में रहने वाला पूर्वांचलवासी हमारे साथ जुड़े और हम मिलकर दिल्ली को और बेहतर बना सकें।”

इस बैठक के दौरान पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया और यह तय किया कि बूथ स्तर तक पूर्वांचल के लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ेः भारत स्काउट्‌स-गाइड्स के 75 साल पूरे..”सशक्त युवा..विकसित भारत” के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में जश्न

बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहें। दिनेश प्रताप सिंह हाल ही में एनडीएमसी के सदस्य के रूप में मनोनीत हुए हैं और उन्हें मोर्चा की तरफ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बैठक में मोर्चा के प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, सह प्रभारी मनीष सिंह, महामंत्री जगदम्बा सिंह, संजय तिवारी और विशाल सिंह सहित प्रदेश और जिला स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।