Punjab News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh Ji) के प्रकाश पर्व को लेकर मोहल्ला गोबिंदगढ़ (Gobindgarh) स्थित गुरु घर से नगर कीर्तन आज निकाला गया। भगवान के पावन स्वरूप के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में शहर के लोग पहुंचे। जगह-2 भक्तों द्वारा लंगर लगाया गया है। वहीं, नगर कीर्तन के दौरान कई नेता और नामचीन लोग दर्शन के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Punjab में ईमानदारी..क्योंकि यहां है AAP की मान सरकार: केजरीवाल
नगर कीर्तन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की कुर्बानियों को लेकर तरह तरह की झांकियां भी निकाली गईं है। वहीं, महाराज के पावन स्वरूप के आगे गुरु के पांच प्यारे चल रहे हैं। आपको बता दें कि यह नगर कीर्तन सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ। ये नगर कीर्तन रात को करीब 9 बजे तक इसके पूरे होने की संभावना है। यह शहर के विभिन्न चौकों-बाजारों से होता हुआ शहर की परिक्रमा करते हुए निकाला जा रहा है।
श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन तक जाएगा
श्री गुरु गोबिंद सिंह के जी प्रकाश पर्व के मौके पर निकाला जा रहा यह नगर कीर्तन सुबह मोहल्ला गोबिंदगढ़ गुरु घर से प्रारंभ हुआ है जो शाम को गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में पहुंचने के बाद पूरा होगा।
नगर कीर्तन के रूट एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पुरानी जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाजार से वापस मिलाप चौक होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान साहिब में जाकर संपूर्ण होगा।
शहर में रूट रहेंगे डायवर्ट
नगर कीर्तन को लेकर यातायात में समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। ट्रैफिक मदन फिल्लौर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-पॉइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दमोरिया पुल, किशनपुर चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक, रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी पॉइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक), प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक (पीएनबी चौक), मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट चौक से होकर रहेगा।
वाहन चालक विशाल नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए जाम से बचने के लिए निर्धारित रूट का इस्तेमाल करने की बजाय डायवर्ट पॉइंट या अन्य ऑप्शनल लिंक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।