ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मायवुड्स में इन दिनों ‘ऑरेंज’ बिजली बिल से हड़कंप मचा हुआ है। ये बिल नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की तरफ जारी किया गया है जिसकी वजह से बिल्डर को लेकर सोसायटी के लोगों में रोष है।
क्या है मामला ?
दरअसल महागुन मायवुड्स पर NPCL का करीब 1 लाख 24 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है।जिसमें अकेले मार्च महीने का बिल करीब 60 हजार रुपए है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डर बिजली कंपनी को बिल नहीं भर रहा है जिसकी वजह से NPCL की ओर से ऑरेंज बिल जारी किया गया है। यह बिल 19 मार्च को भेजा गया है। बकाया चुकाने की आखिरी तारीख 29 मार्च है। नोटिस में साफ लिखा है कि अगर तय समय पर बिल नहीं भरा गया तो सोसायटी की बिजली काट दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी एनपीसीएल आम तौर पर सभी उपभोक्ताओं को ग्रीन बिल जारी करती है। जब किसी उपभोक्ता का बिल बहुत अधिक हो जाता है तो उसे ऑरेंज रंग का बिल भेजा जाता है। यह एक तरह की चेतावनी और नोटिस है। नारंगी रंग का बिल भेजने का अर्थ है कि यदि बिल जमा करने की अंतिम तिथि तक देय राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।