Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि विपक्ष द्वारा पंजाब में हुए एक-एक घोटाले का हिसाब लेंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) में नौकरी के बदले पैसे लेने के घोटाले सामने आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव बादल परिवार की राजनीति का अंत होगा:CM मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हुए घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं, पिछले साल पार्किंग घोटाला सामने आया था। उसके बाद स्कूलों में सफाई कर्मचारी रखने के नाम पर गरीब लोगों को ठेकेदारों ने नौकरी के नाम पर ठगा और अब सबसे बड़ा घोटाला ठेकेदार सिमर खेरवाल द्वारा वाल्मीकि समाज और अन्य वर्गों से करोड़ों रुपये नौकरियों के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है।
कुलदीप कुमार ने कहा सरकारी अधिकारियों और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत के बिना नौकरी घोटाला (Job Scam) नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से आंखें मूंदकर बैठे हैं और उन्हें इस घोटाले के बारे में कुछ भी पता नहीं है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गरीबों का जो पैसा हड़पा गया है उसे वापस दिलाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।
मेयर कुलदीप ने कहा चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) के कुछ गरीब लोग उनसे मिलने आए और बताया कि उन्होंने अपने गहने और घर के दस्तावेज गिरवी रखकर ठेकेदार को पैसे दिए हैं लेकिन इस पूरे घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ठेकेदार ने वेतन नहीं दिया।
ये भी पढ़ेः अकाली दल पर बरसे CM भगवंत मान..बोले अकालियों ने नहरों का पानी अपनी तरफ मोड़ा, अब ऐसा नहीं होगा
उन्होंने बताया कि बुधवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित को इस घोटाले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि इस घोटाले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, चंद्रमुखी शर्मा और पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्षद प्रेम लता, दमनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह लाडी, योगेश ढींगरा, रामचन्द्र यादव और मनोवर भी मौजूद रहे।