Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत की गई है। आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने घर-आँगन, खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें। इस तस्वीर पर “एक पेड़ माँ के नाम” प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाकर सोशल मीडिया पर डिस्प्ले के रूप में लगाएं।
ये भी पढ़ेः केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की सौजन्य मुलाकात
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने निर्देश दिए हैं कि 12 जुलाई को प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल शक्ति से नारी शक्ति और “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाएं और बच्चे 5-5 फलदार पौधे लगाएंगे।
अभियान के तहत प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम भी
राज्य सरकार के जनसंपर्क संचालनालय ने अभियान के लिए “एक पेड़ मां के नाम” प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम तैयार किया है। इसके तहत आप अपने घर आंगन, खेत में अपनी मां के साथ या मां की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें।
ये भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लिया अहम फैसला
“एक पेड़ मां के नाम” प्रोफाइल पिक्चर फ्रेम लगाने के लिए दिए गये लिंक को क्लिक करें। https://twb.nz/plantation इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप/एक्स/फ़ेसबुक/इंस्टाग्राम/स्नैपचैट इत्यादि पर डिस्प्ले के रूप में लगाए।