BCCI: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप के सफल आयोजन के बाद 2025 में चैंपियन ट्रॉफी का भी आयोजन एशिया में ही किया जाना है। आईसीसी ने इस बार चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दरार को देखते हुए इस पर आईसीसी जल्द जी कुछ बड़ा फैसला ले सकता है।
मौजूदा समय में क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे मजबूत बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jai Shah) जल्द ही आईसीसी (ICC) के सामने एक ऐसा प्रस्ताव रखने वाले हैं जिसके बाद पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीनी भी जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः मैक्सवेल-हेड को पछाड़ ICC प्लयेर ऑफ द मंथ बनेंगे मोहम्मद शमी!
ये भी पढ़ेंः T-20 विश्वकप को लेकर रोहित ने BCCI से पूछ ली ‘मन की बात’
जय शाह आने वाले दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आईसीसी के सामने यह प्रस्ताव रख सकते है कि टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तभी भाग लेनी जब यह टूर्नामेंट या तो पाकिस्तान के बाहर खेला जाए या फिर इस टूर्नामेंट को पीसीबी और आईसीसी एशिया कप 2023 की तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराए। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेगी।
बताते चलें कि पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है, लेकिन अब तक आईससीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी पर साइन नहीं किए हैं। मसलन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से साइन करने की मांग की है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि एशिया कप की तरह भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से अपनी टीम नहीं भजेगा। इस बाबत पीसीबी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।