Petrol Price: पेट्रोल को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को बीपीसीएल, आईओसी, भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। नए रेट को लेकर आज काफी राहत भरा दिन है। आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में 599वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है और देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ेंः ये बैंक दे रहा है सस्ता Home Loan ..प्रोसेसिंग फ़ीस भी माफ़ कर दी
जानिए कहां है कितना रेट
आपको बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी में पेट्रोल 109.37 रुपये लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल के रेट 95.77 रुपये प्रति लीटर हैं। भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.9 रुपये लीटर बिक रहा है। आज झारखंड की राजधानी रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये है। पटना में 107.24 रुपये लीटर पेट्रोल है तो डीजल 94.04 रुपये लीटर।
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।
सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में
आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) में बिक रहा है। आपको बता दें कि यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।
जानिए कितना है NCR में पेट्रोल-डीजल के रेट
बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर बिक रहा है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये है। नोएडा (Noida) में पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।