CM Sai

CM Sai के निर्देश पर ऐलुमिना प्लांट हादसे के परिजनों को 15-15 लाख का मुआवज़ा

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री के निर्देश पर एलुमिना प्लांट हादसे में 4 मृत लोगों के आश्रितों को 15-15 लाख रूपए की मुआवजा राशि प्रदत्त

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) के निर्देश के परिपालन में सरगुजा (Surguja) जिले के मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में गत रविवार को हुए औद्योगिक हादसे की जिला प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इस हादसे में मृत 4 लोगों के आश्रितों को 15-15 लाख रूपए की मुआवजा राशि का चेक भी प्रदान कर दिया गया है।

ये भी पढे़ंः Chhattisgarh: अपराधियों के मन में कानून का डर हो, पीड़ितों को तुरंत मिले न्याय: CM Sai

गौरतलब है कि सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा (Lundra) के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में 8 सितम्बर की सुबह औद्योगिक हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को घटना की त्वरित जांच और मृतकों को मुआवजा राशि देने आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: राज्य की जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य: CM Vishnu Deo

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की टीम ने उक्त औद्योगिक हादसे में मृत करणवीर मांझी के पिता कारू मांझी, मृत रामेश्वर मांझी की पत्नी श्रीमती सुनैना देवी, मृत प्रिंस राजपूत के पिता धनराज सिंह राजपूत और मृतक मनोज सिंह राजपूत की पत्नी सोनम राजपूत को 15-15 लाख रुपए का चेक उनके गृह ग्राम जाकर प्रदान किया गया।