Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas पर CM भजनलाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले देश याद रखेगा शहादत

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Kargil Vijay Diwas पर सीएम भजनलाल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas: आज ही के दिन 25 साल पहले भारत ने कारगिल में जीत हासिल की थी। कारगिल पर भारत के जीत के 25 साल पूरे हो गए। इस जीत को देशभर में रजत जयंती (Silver Jubilee) के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। करगिल सहित सीमा की दूसरी चौकियों और पहाडिय़ों को दुश्मन के कब्जे से छुड़वाने के लिए भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन विजय में सैनिकों ने अपनी वीरता दिखाई थी। इनमें राजस्थान के भी कई वीह जवानों ने अपनी शहादत दे दी थी। सरहद पर मां भारती की रक्षा के लिए वे सबसे आगे रहे। कई लाडले कभी लौटकर नहीं वापस घर आए ही नहीं, आया तो केवल उनकी वीरता के किस्से और तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शव।

ये भी पढ़ेंः विधायक-MLC बैठक में बोले CM योगी..आपसी मतभेद भुलाकर 2027 की तैयारी में जुटें

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जयपुर में अमर जवान ज्योति पहुंचकर करगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। जवानों ने उन दुर्गम पहाडिय़ों पर और माइनस डिग्री तापमान में भी हमारे वीर जवानों ने कारगिल को विजय किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान..छत्तीसगढ़ में Teachers की भर्ती जल्द
उन वीर जवानों में राजस्थान के शहीद होने वाले वीर सपूतों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और उनको नमन करते हुए यहां आई उनकी वीरांगनाओं को भी प्रणाम करता हूं। राजस्थान के वीर सपूतों ने देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। सीएम भजन लाल शर्मा ने वीरों को श्रद्धांजलि देने के बाद वहां रखी पुस्तक पर भी हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उनके साथ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौर भी मौजूद रहे।