Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन हरियाणा के सीएम नायब सिंह (CM Naib Singh Saini) महाराणा प्रताप स्टेडियम गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर सीएम नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) 18 गांवों में योग एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त 72 योग एवं व्यायामशालाओं की नींव भी सीएम रखेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana वालों के लिए अच्छी ख़बर..2 महीने में 50 हजार नौकरी देंगे CM नायब सैनी
आयुष विभाग के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए साल 2015 में फैसला लिया गया था कि हरियाणा के सभी 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित की जाएगी। योग और व्यायामशालाओं के निर्माण का कार्य विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले चरण में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1121 गांवो में योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित करने हेतू भूमि चिन्हित की गई और अब तक 714 योग एवं व्यायामशालाएं स्थापित कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ेः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा एलान..घरेलू बिजली कनेक्शन पर अब नहीं लगेगा न्यूनतम मासिक शुल्क
प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि आयुष विभाग द्वारा इन सभी योग एवं व्यायामशालाओं में आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। 877 आयुष योग सहायक इन योग एवं व्यायामशालाओं में कार्यरत हैं।