8 जून को देश में तीसरी बार.. मोदी सरकार

Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

PM Modi Resigns: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जा चुके हैं और एनडीए ने बहुमत आंकड़ा पार कर लिया है। अब NDA के सभी दल आज बैठक के बाद राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की बैठक भी आज शाम में होनी है।
ये भी पढ़ेः 10 साल बाद लौट रहा गठबंधन सरकार का दौर..जनादेश किसकी जीत, किसकी हार?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

8 जून को ले सकते हैं शपथ

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 जून की शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। अगर एनडीए सरकार (NDA Government) बनाती है, तो मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में बने रहने वाले दूसरे नेता होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई बड़े नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं और शाम में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

एनडीए सांसदों की बैठक शुक्रवार (7 जून, 2024) को संसद भवन में दोपहर 2.30 बजे होगी। इस मीटिंग में एनडीए (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम को 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है।

Pic Social Media

कैसे होगी नई सरकार?

राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार नई सरकार (New Government) की सूरत बदली-बदली नजर आ सकती है क्योंकि बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से पीछे रह गई है. इस कारण बीजेपी को NDA में शामिल अन्य दलों पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ेः PM मोदी की कुर्सी की चाबी किसके पास है? नीतीश, नायडू या कोई और?

जानिए किसे कितनी सीटें मिली?

बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई। तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16, जेडीयू ने 12, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं। ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका चर्चा में

जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) भी NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दोनों नेता NDA का हिस्सा हैं और इनके दलों की भूमिका NDA में काफी महत्वपूर्ण है। TDP ने 16 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं 14 लोकसभा सीटों पर JDU के प्रत्याशी जीत का आए हैं।