दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन..देखिए किस दिन चलेगी किसकी गाड़ी?

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सांसों पर संकट आन पड़ी है। बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान हैं। दिवाली सिर पर है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया है।

कब-किन वाहनों को होगी परमिशन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऑड नंबर प्लेट वाले वाहनों को ऑड तारीखों और ईवन तारीख पर ईवन नंबर वाले वाहनों को चलने की अनुमति दी जाएगी। मंत्री के अनुसार, जिन वाहनों के आखिरी नंबर 1, 3,5,7 और 9 है वे 13, 15, 17 और 19 नवंबर को सड़क पर उतरेंगे। वहीं, जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी नंबर 0,2,4,6 और 8 है, वे वाहन 14, 16, 18 और 20 तारीख को सड़क पर चल सकेगे।

इसके मुताबिक दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू रहेगा। सरकार के फैसले के मुताबिक दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा। इसके साथ ही अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी, और 11वी की फिजिकल क्लास भी 10 नवंबर तक बंद ही रहेंगी.
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi