Ganga Express Way

अब 6 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज..कुंभ से पहले तैयार होगा ये एक्सप्रेसवे

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Ganga Express Way: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर जोरों पर तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई गई है। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार इस साल दिसंबर तक इस एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के दिशा-निर्देशन में अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे UP में अगले 48 घंटे को लेकर IMD की बड़ी भविष्यवाणी

Pic Social media

विभागीय मंत्री नंदी ने इसको लेकर कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इसे दिल्ली से आ रहे यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही पूर्वांचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से भी कनेक्ट किया जाएगा। यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शुमार गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) के बनने से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों को भी बहुत लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे के किनारे मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में औद्योगिक गलियारा भी तैयार किया जाएगा। 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे के बनने से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर मात्र 6 से 8 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर से होगा लैस

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) से लैस करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यूपीडा ने इस प्रक्रिया को क्रियान्वित करते हुए रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन (आरएफक्यू) और रिक्वेस्ट फॉर प्रजोजल (आरएफपी) माध्यम से आवेदन मांगे हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर बनाया जाएगा। इसके माध्यम से ट्रैफिक मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट प्रक्रिया को ताकत मिलेगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल (TMC) यूनिट को 360 टेराबाइट रिकॉर्डिंग सर्वर स्टोरेज से लैस होगा। बैकअप रिकॉर्डिंग्स के लिए भी रिकॉर्डिंग स्टोरेज सर्वर युक्त होगा।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 9 और मेट्रो स्टेशन, पढ़िए पूरी डिटेल

वाहनों की रफ्तार पर पर रहेगी नजर

मोशन डिटेक्शन सर्विलांस कैमरा और व्हीकल स्पीड डिटेक्शन सिस्टम को एक्सप्रेसवे के दोनों और लगाया जाएगा। साथ ही ओवरस्पीडिंग करने वाली गाड़ियों के विषय में अलर्ट जारी हो सकेगा और कंट्रोल रूम द्वारा इसे तुरंत ट्रैक किया जा सकेगा।