Padmaja Joshi ने हाल ही में Times Now से इस्तीफा दिया था।
बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। सूत्रों की मानें तो सीनियर एंकर पद्मजा जोशी(Padmaja Joshi) जल्द ही ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) के साथ बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर(Senior Executive Editor) अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। खबर यह भी है कि वह ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) और ‘न्यूज9 प्लस’ (News9 Plus) पर एक शो होस्ट करेंगी। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि पद्मजा जोशी पूर्व में ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर अपनी भूमिका निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था। पद्मजा जोशी की गिनती तेज तर्रार पत्रकारों में होती है और उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। अपने करीब डेढ़ दशक के पत्रकारीय करियर में वह रिपोर्टर, प्रोड्यूसर और कमेंटेटर के साथ-साथ प्राइम टाइम न्यूज एंकर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
पद्मजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रिपोर्टर की थी और डेढ़ साल तक रिपोर्टर की भूमिका निभाने के बाद उन्हें ‘स्टार न्यूज़’ (अब एबीपी न्यूज) में बतौर एंकर ख़बरों को प्रस्तुत करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने खुद को टीवी पत्रकारिता का हिस्सा बना लिया। 2007 में उन्होंने अंग्रेजी न्यूज़ चैनल ‘एक्स न्यूज़’ के साथ नई पारी की शुरुआत की, यहां उन्हें प्रड्यूसर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।
हालांकि, पद्मजा का ये सफ़र ज्यादा लंबा नहीं रहा। केवल 8 महीने में ही उन्होंने ‘एक्स न्यूज़’ का साथ छोड़कर ‘हेडलाइंस टुडे’ ( अब इंडिया टुडे टीवी) जॉइन कर लिया। ‘हेडलाइन टुडे’ में पद्मजा ने एंकर और एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर की भूमिका निभाई। करीब 6 साल यहां बिताने के बाद वह 2014 में ‘टाइम्स नाउ’ से बतौर न्यूज़ एडिटर जुड़ीं और फिर वापस ‘इंडिया टुडे’ समूह का हिस्सा बन गईं। इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने एक बार फिर ‘टाइम्स नाउ’ जॉइन किया था, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था।
पद्मजा जोशी को ख़बरी मीडिया की तरफ से नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।