Noida District Hospital

नोएडा के जिला अस्पताल में अब फ्री में हो सकेगा फटाफट इलाज

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप नोएडा या आस पास के एरिया में रहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा में अब मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही इलाज के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी। जी हां, आपने ठीक पढ़ा। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल को तीन नए डॉक्टर मिल गए हैं। ये डॉक्टर एक सप्ताह बाद जॉइनिंग कर लेंगे। इससे आस पास ते मरीजों को काफी राहल मिल जाएगी। इनमें 2 ईएनटी विशेषज्ञ (ENT Specialist) और 1 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (Emergency Medical Officer) हैं। इसके साथ ही दो फार्मासिस्टों को चीफ फार्मासिस्ट के पद पर प्रमोशन भी हुआ है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: Gaur City2 के नए रंगरूटों से मिलिए

Pic Social Media

जारी हुई तबादले की लिस्ट

आपको बता दें कि शासन की तरफ से सोमवार को तबादले से संबंधित लिस्ट जारी कर दी है। सीएचसी भंगेल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार का अब जिला अस्पताल (District Hospital) में तबादला (Transfer) हो गया है। वहीं जिला अस्पताल में दूसरे ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद होंगे। उनका हापुड़ से तबादला हो गया है। इनके साथ ही सृष्टि सिंह गौतम को जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर नई तैनाती दी गई है। वह पहले गाजियाबाद में थीं। इनके साथ ही एक नर्स का तबादला जिला अस्पताल में किया गया है। एक सप्ताह के अंदर सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ज्वाइन कर लेंगे।

ये भी पढे़ंः Noida की एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा वालों की चाँदी..पढ़िए बड़ी ख़बर

भंगेल सीएचसी में हो सकती है मरीजों को समस्या

लेकिन अब भंगेल सीएचसी (Bhangel CHC) पर ईएनटी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सीएमओ के अधीन एक भी ईएनटी विशेषज्ञ नहीं ईएनटी विशेषज्ञ का जिला अस्पताल में तबादला होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ के अधीन) में कोई भी ईएनटी विशेषज्ञ नहीं है। ऐसे में अब बधिरता स्वास्थ्य कार्यक्रम में समस्या आ सकती है।

6 स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं है ईएनटी विशेषज्ञ

बता दें कि जिले के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से किसी में भी ईएनटी विशेषज्ञ मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल की सेवाएं लेनी पड़ेंगी। सीएमओ के अधीन एक भी ईएनटी विशेषज्ञ नहीं है, जबकि जिला अस्पताल में अभी दो विशेषज्ञ हैं।