अब नोएडा के ऑटो वाले भी मीटर से चलेंगे..जानिए नया नियम

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा के ऑटो वालों को भी मीटर के हिसाब से ही किराया वसूलना होगा। नोए़डा के 12 हजार ऑटो में मीटर लगेंगे। साथ ही ऑटो (Auto) में मीटर नहीं मिलने पर विभाग सख्त कार्रवाई भी करेगा। खास बात यह है कि जिले में करीब 20435 ऑटो पंजीकृत हैं, इनमें से अब तक केवल आठ हजार ऑटो में ही मीटर लगाए गए हैं, बाकी ऑटो बिना मीटर के ही चल रहे हैं। न तो संबंधित विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई की जाती है, न ही चालकों द्वारा मीटर लगवाए जाते हैं। मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों को देखते हुए परिवहन विभाग (Department of Transportation) ने अब मीटर लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, विभाग सभी ऑटो एसोसिएशंस के साथ संपर्क में है, सभी को कहा गया है कि अपने ऑटो में मीटर लगवाना सुनिश्चित करें, नहीं तो विभाग कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida..आपकी जान से खिलवाड़ कर रहा है बिल्डर!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली नहीं मिलेगा जाम..सफ़र होगा आसान
एक साल पहले नोएडा के जिलाधिकारी द्वारा सभी ऑटो में मीटर लगवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ऑटो चालकों द्वारा किराया बढ़ाए जाने तक मीटर लगवाने से इन्कार कर दिया गया। इसके बाद संबंधित विभागों के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि जब किराया बढ़ा दिया जाएगा उसके बाद सभी चालकों द्वारा ऑटो में मीटर लगवा दिए जाएंगे, लेकिन किराया बढ़ाए हुए कई महीने बीत गए हैं पर ऑटो में मीटर की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
चालक मीटर नहीं लगवा रहे हैं। साथ ही कई जगहों से बहुत ज्यादा किराया भी वसूला जा रहा है। इसी कारण से मीटर लगवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सभी चालकों को निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि कई जगहों से मिल रहीं शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। जिस भी चालक के ऑटो में मीटर नहीं लगा होगा, उसका फिटनेस टेस्ट भी नहीं किया जाएगा।
नहीं की जा सकेगी अतिरिक्त वसूली
नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि सभी ऑटो चालकों को मीटर लगवाने के लिए कह दिया गया है। चालकों ने मीटर भी लगवाना शुरू कर दिया है। इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी यात्री से ज्यादा किराया न वसूला जाए।
जिले में चार हजार ऑटो अनफिट
जिले में सार्वजनिक परिवहन के नाम पर केवल ऑटो ही हैं। लोग बिना सोचे समझे इनमें यात्रा कर लेते हैं। बता दें कि जिले में करीब चार हजार खटारा ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन सभी का फिटनेस एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में लोगों की जान खतरे में डालकर यह ऑटो चालक सफर तय कर रहे हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi