Jyoti Shinde,Editor
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अपराधियों की अब ख़ैर नहीं है। यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) प्रभारी नवेंदु कुमार का ट्रांसफर नोएडा कर दिया है। आपको बता दें नवेंदु कुमार पिछले 18 साल से STF में है और इनकी गिनती तेज-तर्रार अफ़सरों में होती है। नवेंदु कुमार और उनकी टीम ने ही मिलकर माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया था। इसके पहले नवेंदु कुमार ने बीहड़ के दुर्दांत डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ और ठोकिया के खिलाफ आपरेशन चलाया था।
नवेंदु के नाम से तमाम रिकॉर्ड हैं। नवेंदु ने चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा के जंगल में इनामी डकैत रहम सिंह उर्फ नानू को मुठभेड़ में ढेर किया था। मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर बच्चा यादव को भी इनके नेतृत्व में टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया था। सुपारी किलर वकील पांडेय और अमजद उर्फ अंगद को भी नवेंदु कुमार ने टीम के साथ मुठभेड़ में ढेर किया।
घनश्याम केवट से मुठभेड़ के दौरान नवेंदु कुमार गोली लगने से जख्मी भी हुए थे। गांजा, शराब तस्कर, साल्वर गैंग, अवैध हथियारों की तस्करी और जाली नोट सहित विभिन्न मामलों में 1130 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उमेश पाल और उनके सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले अतीक के बेटे असद व गुलाम भी एसटीएफ प्रभारी झांसी में ढेर किया।