Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) का अब विस्तार होने वाला है। मेट्रो के विस्तार (Metro extension) से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को खूब फायदा होगा। मेट्रो विस्तार को यूपी सरकार से मंजूरी मिल गई है। एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन (Aqua Line Metro Station) के विस्तार से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) निवासियों को लाभ होगा और क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। आइए जानते हैं कि ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन के विस्तार होने से कौन से 7 बड़े फायदे होने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी युवक की मौत
बेहतरीन होगी ट्रैफिक व्यवस्था
सबसे पहले आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के निवासियों को और छात्रों को ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के विस्तार से दिल्ली एनसीआर आने जाने में काफी आसानी होगी। दूसरा व्यवसाय करने वाले लोग अपने गंतव्य स्थान तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेंगे।
संपत्ति की कीमतों में भी आएगी उछाल
ग्रेटर नोएडा के लोगों को दूसरा लाभ संपत्ति मूल्य की वृद्धि होगी। मतलब है कि बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेगी, जो निवासियों के लिए एक अतिरिक्त आर्थिक लाभ के रूप में नजर आएगा। तीसरा लाभ पर्यावरण अनुकूल परिवहन के तौर पर उभरती हुई नजर आएगी। इसकी वजह है कि मेट्रो के विस्तार से निजी वाहन पर लोगों की निर्भरता कम होगी। इससे पर्यावरण संरक्षण में इसका काफी योगदान होगा और ग्रेटर नोएडा के वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढे़ंः नोएडा की रजत विहार सोसायटी में वृक्षारोपण..महिलाओं, बच्चों ने भी लिया हिस्सा
मिलेगी खूब रोजगार
ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) के विस्तार से यहां के रहने वाले लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका कारण है कि यहां के लोग आसानी से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच सकेंगे। साथ ही समय और पैसे दोनों की बचत होगी। क्योंकि नई लाइन के साथ यात्रियों को पूरे नोएडा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह रास्ता यात्रा का समय और लागत दोनों में काफी कमी लाएगा।
नोएडा से सीधे जुड़ेगी दिल्ली
सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी दिल्ली से होगी। यहां के रहने वाले निवासी अब मेट्रो द्वारा सीधे दिल्ली पहुंच सकेंगे। इस मेट्रो से न केवल समय की बचत होगी बल्कि आवागमन में भी काफी सुविधाजनक व्यवस्थाएं मिलेंगी।
आवासी परियोजनाओं में भी होगा विस्तार
सातवां फायदा मेट्रो लाइन के बनने से शहरी विकास में तेजी आएगी। यानी कि इस परियोजना से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए व्यावसायिक केंद्रों और आवासी परियोजनाओं को आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। जिससे क्षेत्र का बेहतरीन विस्तार होगा।
नोएडा प्राधिकरण करेगा 25 प्रतिशत खर्च
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही एक्वा मेट्रो लाइन में 11.56 किलोमीटर की होगी। इसमें 2254 करोड रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इसे उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण की ओर से 25.75 के अनुपात में साझा करेंगे। इस मेट्रो लाइन के बनने का 25% खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी।
दिल्ली पहुंचना होगा आसान
इस विषय पर जब ग्रेटर नोएडा के रहने वाले लोगों से बातचीत की गई तो यहां के लोगों ने कहा कि अगर एक्वा मेट्रो लाइन बनने जा रही है, तो इसे सरकार और प्राधिकरण उनके सपनों को सच करने का काम करने जा रहा है। लोगों ने यह भी कहा कि अब हम बिना समस्या के आसानी से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक जा सकेंगे। साथ ही यह हमारे लिए आसान रास्ते के तौर पर साबित होगा।