उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Dengue in Noida: नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा..डेंगू के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि बुखार होते ही लोग डेंगू का टेस्ट करवाने चले जा रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों इलाज के नामपर जमकर लूट मची हुई है। शहर हो या गांव हर जगह अस्पतालों में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। इसी डेंगू के इलाज के दौरान नोएडा के अस्पताल में इलाज के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के GAURS सिद्धार्थम की कहानी हैरान कर देगी
ये भी पढ़ेंः स्कूटी से सस्ती कार..19 हजार में मारुति की कार!
आपको बता दें कि जिले में 46 मरीजों के सैंपल में 29 में डेंगू का कोई वायरस नहीं मिला है, लेकिन इन मरीजों को डेंगू का इलाज दिया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा। जिले में हर दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू वॉर्ड मरीजों से भर गया है। व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बेड तक लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग रैपिड किट टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू संग्दिध मान रहा है। एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू मरीज की पुष्टि हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग की पकड़ में आए इस फर्जीवाड़े में जल्द ही सभी को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। शहर में दो दिनों में डेंगू के 36 मामले आ चुके हैं। इनमें बुधवार को 6 नए मामले आए हैं। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 359 पहुंच गई है।
डेंगू पॉजिटिव बताकर किया इलाज
पिछले हफ्ते स्वास्थ्य विभाग ने 46 डेंगू मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे थे। इनमें से 29 सैंपल कोई वायरस न मिलने से फेल हो गए। सैंपल फेल होने वाले मरीजों को डेंगू पॉजिटिव बताकर इलाज किया गया और मोटी रकम वसूली गई। स्वास्थ्य विभाग जिन अस्पतालों और लैब के सैंपल में कोई वायरस नहीं मिला है, उनको नोटिस भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
95 मरीजों के घरों में नहीं मिला कोई भी लार्वा
जिले से डेंगू को खत्म करने के लिए शहर और ब्लॉक स्तर पर मलेरिया विभाग की दो-दो टीमें लगातार काम में लगी हुई हैं। ये टीमें डेंगू मरीज मिलने पर घरों पर लार्वा की जांच करने के लिए पहुंच रही हैं। जांच के दौरान डेंगू मरीजों के 95 प्रतिशत मरीजों के घरों में कोई लार्वा नहीं मिला। इनके आसपास के घरों में जांच करने पर कुछ एक में लार्वा मिला लेकिन वहां कोई डेंगू मरीज नहीं था।
दिन में ही काटता है डेंगू का मच्छर
शहर में ज्यादातर लोग कामकाज वाले हैं। सुबह दफ्तर जाकर देर शाम तक घर लौटते हैं। डेंगू का एडीज मच्छर दिन में काटता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर कामकाजी लोग ही डेंगू का शिकार हुए हैं। डेंगू मरीज मिलने पर लार्वा की जांच करने के लिए टीम उनके घर पर पहुंचती है, लेकिन वहां कोई लार्वा नहीं मिल रहा है। संभवत लोग दिनों में दफ्तरों और कंपनियों में काम पर जाते हैं। वहां पर भी लार्वा पनप सकता है और दिन में एडीज मच्छर के काटने से उनको डेंगू हुआ हो। संस्थानों को भी अपने स्तर से भी जांच आसपास जमा पानी की जांच करनी चाहिए।
भर्ती मरीजों की हालत ठीक
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुकीर्ति वर्मा ने डेंगू मरीजों के 29 सैंपलों में सीरो टाइप टेस्टिंग के दौरान कोई वायरस नहीं मिला है। अस्पताल और लैब से यह रिपोर्ट गलत भी बनाई जा सकती है। जहां से यह सैंपल आए हैं, उनका पता कर उनको नोटिस भेजा जाएगा। डेंगू मरीजों में डेन-2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। भर्ती मरीजों की हालत सामान्य है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi