kailash hospital noida

Noida: Kailash Hospital में ‘एडवांस सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक केयर’ पर कार्यशाला का आयोजन

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: Kailash Hospital(कैलाश अस्पताल) ने इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक के सहयोग से गुरुवार को ‘‘एडवांस सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक केयर’’ पर कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कैलाश अस्पताल की अध्यक्ष डॉ उमा शर्मा, प्रबंध निदेशक डॉ. कार्तिक शर्मा, निदेशक डॉ पल्लवी शर्मा, समूह चिकित्सा निदेशक डॉ रितु वोहरा, एचओडी पीडियाट्रिक डॉ एच.पी. सिंह, सचिव आईएपी यूपी डॉ विनीत त्यागी और सचिव आईएपी नोएडा डॉ हिमांशु त्यागी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.

कैलाश अस्पताल समूह के बाल विभाग के अति विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सीय अनुभव एवं केस स्टडी को साझा किया. इस दौरान कैलाश अस्पताल समूह की निदेशक डॉ पल्लवी शर्मा ने बताया कि कैलाश अस्पताल सदैव समय-समय पर अस्पताल सेवाओं को उन्नत करने का प्रयास करता रहा है. इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नैदानिक सेवाओं के उन्नयन की नीति को ध्यान में रखते हुए कैलाश अस्पताल एवं हृदय संस्थान, सेक्टर 27, नोएडा ने नवीनतम उपकरणों और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 22 बिस्तरों वाले उन्नत अति विषिष्ट बाल चिकित्सीय आई.सी.यू. की स्थापना की है.

उन्होंने बताया कि इस उत्कृष्ट केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ-न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायु तंत्र), बाल रोग विशेषज्ञ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (पेट एवं उदर रोग), बाल रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट (गुर्दा) डायलिसिस की सुविधा सहित, हृदय बाल रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट (मधुमेह), बाल मनोचिकित्सक और साइकोलॉजिस्ट, बाल शल्य चिकित्सक सहित सभी सुपर-स्पेशलिटी की सेवाएं उपलब्ध हैं. हमारे पास अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ, नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल गहन चिकित्सक विशेषज्ञ भी हैं.

उन्होंने कहा कि कैलाश अस्पताल गंभीर एवं आपातकालीन रोगों के उपचार हेतु अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, अतः अति विशिष्ट विशेषज्ञों की उपलब्धता के कारण किसी भी बच्चे को गहन चिकित्सीय सेवाओं के अभाव में अन्य केंद्र में रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि सभी उपचार अस्पताल परिसर में करने के लिए कैलाश अस्पताल सक्षम है. बैठक में 100 से अधिक वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया.