उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में बने वेदवन पार्क (Vedavan Park) लोगों को खूब लुभा रहा है, और इस देखन हर रोज लगने वाली भीड़ देखते हुए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) शहर में एक और पार्क को थीम पार्क बनाने वाली है। जिसके लिए काम भी शुरू हो गया है । महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क के नाम नोएडा जंगल ट्रेल (Noida Jungle Trail) करने का फैसला अथॉरिटी ने किया है । 18.27 एकड़ में पार्क की डीपीआर और डिजाइन फाइनल हो गई है।
नोएडा अथॉरिटी पीपीपी मॉडल पर पार्क का निर्माण करवा रही है। पार्क जू (zoo) थीम पर बनेगा। पार्क के अंदर कबाड़ से बनी डायनाशोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर की आकृतियां होंगी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा: 5 ऐसी जगह जहां Family के साथ कर सकते हैं फुल मस्ती!
ये भी पढ़ेंः Noida: सिर्फ 1 रुपये में Computer की शिक्षा..
कचरे से बनाई जाएंगी जानवरों की सुंदर आकृतियां
नोएडा जंगल ट्रेल का काम नोएडा अथॉरिटी पीपीपी मॉडल पर तैयार करेगी। ये पार्क जू थीम पर डेवलप किया जाएगा। पार्क के अंदर कबाड़ द्वार डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर जैसी आकृतियां बनाकर लगाई जाएगी उनके साथ ही छोटी आकृतियों भी आपको पार्क में देखने को मिलेंगी। जिसमें सुंदर-सुंदर चिड़ियाओं की आकृति भी कबाड़ से बनाई जाएंगी। पार्क में हरियाली प्राकृतिक रूप से विकसित की जाएगी।
जल्द होगया है काम
अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि यह आकृतियां बनवाने का काम एजेंसी ने शुरू करवा दिया है। आकृतियां दूसरी जगहों पर बनाई जा रही हैं। जल्द ही मौके पर काम चलता हुआ दिखाई देगा।
बच्चों के लिए होगा खास
अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि पार्क का जो डिजाइन फाइनल हुआ है उसमें हरियाली को जंगल की तरह विकसित करने पर जोर दिया गया है।
डिजाइन फाइनल
जानवरों, पक्षियों व ट्रैक का डिजाइन भी फाइनल हो गया है। पार्क के अंदर वॉटर बॉडी भी बनाई जाएगी, जिसमें कई जानवरों की आकृतियां पानी पीती हुई दिखेंगी। इसके साथ ही जलीय जीवों की आकृतियां भी नजर आएंगी।
जंगल सफारी जैसा आनंद
पार्क में आने वाले लोग जंगल सफारी जैसा आनंद ले सकेंगे। इसके लिए एक खुली जीप और एक बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पूरा ट्रैक भी बनेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi