नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आए दिन गार्ड रेजिडेंट्स के गुस्से का शिकार होते हैं। चाहे गलती हो..या ना हो। बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर-77 स्थित सिविटेक संप्रति सोसायटी से सामने आ रही है। जहां एक महिला ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को ना सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दी बल्कि उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीट भी दिया। जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गाड़ी चलाने वाले सावधान!
वीडियो में महिला गार्ड के साथ मारपीट और उसकी वर्दी फाड़ती दिखाई दे रही है। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स महिला को रोकने की कोशिश करते हैं उसके बाद भी महिला थमने का नाम नहीं लेती और लगातार सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अभद्रता करते दिखाई देती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर-18 में दुकान खरीदने का गोल्डन मौका..ना करें मिस
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
बता दें कि आरोपी महिला के खिलाफ सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला समझिए
मिली जानकारी के मुताबिक सिविटेक संप्रति सोसायटी के D टॉवर में रहने वाली आरोपी महिला ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी ब्वॉय आर्डर लेकर सोसायटी आया तो उसने गार्ड से महिला का फ्लैट नंबर पूछा. आरोप है किसी कारणवश महिला फूड आर्डर को कैंसल करना चाहती थी. इसलिए उसने गार्ड रूम में फोन किया था, लेकिन वहां तैनात गार्ड ने फोन नहीं उठाया. गार्ड ने डिलीवरी ब्वॉय को महिला के फ्लैट पर भेज दिया. इसी बात से नाराज महिला गार्ड रूम पहुंची और गार्ड की डंडे से पिटाई कर दी. महिला ने वहां तैनात महिला गार्डों के साथ अभद्रता की इतना ही नहीं गार्ड रूम में तोड़फोड़ भी की.
पहले भेजा जेल..फिर मिली ज़मानत
इसके बाद सोसाइटी के सिक्योरिटी प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-151 (शांति भंग) की कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से महिला को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. पता चला है कि पहले भी यह महिला सोसाइटी में अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही है। और जब ना तब सोसाइटी में हंगामा काटती है।