Noida: आम्रपाली-गोदरेज पर 5-5 लाख का जुर्माना क्यों लगा?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
शहरों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। जिसके तहत प्रदूषण नियंत्रण विभाग (Pollution Control Department) नियमों को न मानने वालों पर कार्यवाही की है। इसी के तहत नोएडा (Noida) में स्थित गोदरेज और आम्र पाली सिलिकॉन सिटी (Amr Pali Silicon City) समेत कई संस्थानों पर प्रदूषण विभाग ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में ग्रेप (Grape) के नियमों का उल्लघंन के तहत आम्रपाली और गोदरेज (Godrej) पर 5-5 लाख का जुर्माना लगा है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR ध्यान दें..अब मेट्रो के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida : प्लॉट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

शुक्रवार को प्रदूषण फैलाने पर 17 संस्थानों पर 16 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं भरने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्रीय पॉल्यूशन अधिकारी उत्सव ने बताया, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि इन सभी स्थानों पर सीएंडडी मटेरियल खुले में पड़ा था। इस कंस्ट्रक्शन मटेरियल को न तो ग्रीन शीट से ढका गया था। और न ही रेगुलर रूप से यहां पानी का छिड़काव किया जा रहा था।

हवा और कंस्ट्रक्शन काम होने से यहां लगातार धूल उड़ रही थी। इससे यहां का AQI लगातार खराब हो रहा था। जबकि नोएडा में 1 अक्टूबर से ग्रेप लागू है। इसके बाद भी यहां NGT और GRAP दोनों के नियमों की अनदेखी की जा रही थी। इसलिए जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण की ओर से भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उनकी ओर से सड़कों पर एसटीपी के शोधित पानी से छिड़काव किया जा रहा है। साथ मैकेनिक स्वीपिंग की जा रही है।
इन संस्थानों पर ग्रेप का उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना
सेक्टर-76 आम्रपाली सिलिकॉन सिटी फेज-3 क्रिस्टल होम्स 5 लाख
सेक्टर-150 गोद रेज नेस्ट ( ब्रिक राइस डेवलपर्स) पर 5 लाख
एसजेवाईजे इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-158 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर-81 पर 30 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर -79 सेक्टर-30 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 92 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 93 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 98 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 100 पर 50 हजार रुपए
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 101 पर 50 हजार रुपए
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 107 पर 50 हजार
सेक्टर-8 एफ-49 20 हजार रुपए
सेक्टर-8 ई-23सी पर 50 हजार
नोएडा प्राधिकरण वेंडर सेक्टर-75 पर 50 हजार
सेक्टर-80 के प्लाट नंबर 31,32,33 पर क्रमशः 50-50 हजार का जुर्माना
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi