Noida News: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मजारिया सोसायटी (Mahagun Mazaria Society) के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) काफी गुस्से में है। आपको बता दें कि महागुन मजारिया सोसायटी के लोगों ने रजिस्ट्री न होने और मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण जोरदार प्रदर्शन किया है। सोसायटी परिसर में ही बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खूब नारेबाजी की। इसके साथ ही सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर मेंटेनेंस (Maintenance) का पूरा हिसाब नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida के जेवर एयपोर्ट के पास प्लॉट, रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर आवेदन की पूरी जानकारी
इतने फ्लटों की नहीं हुई अभी तक रजिस्ट्री
आपको बता दें कि महागुन मजारिया सोसायटी (Mahagun Mazaria Society) में कुल 718 फ्लैट हैं। जिनमें से लगभग 500 फ्लैट में लोग रहने लगे हैं। फ्लैट बायर्सों के मुताबिक 500 में से 359 फ्लैट की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। इसके साथ ही बिल्डर दो टावर का ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (Occupancy Certificate) भी प्राधिकरण से अभी तक नहीं लिया है। लगभग 300 फ्लैट की ही रजिस्ट्री हुई है। बाकी 200 खरीदार कई सालों से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर ने स्टांप ड्यूटी का पैसा भी ले लिया है। वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई फ्लैट में सीपेज की समस्या हो गया है। इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। ज्यादातर समय लिफ्ट भी खराब ही रहती है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West की इस सोसायटी में सोच-समझकर फ्लैट लेना..नहीं तो…
सिर्फ एक लिफ्ट कर रही है काम
महागुन मजारिया सोसायटी के हर टावर में सिर्फ एक लिफ्ट चल रही है। एक-दो बार हादसे भी हो चुके हैं, इसके बाद भी बिल्डर इसे ठीक कराने पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिल्डर ने सिर्फ 300 फ्लैटों के लिए पानी का कनेक्शन लिया है। बाकी के लिए वह ग्राउंड वाटर का प्रयोग कर रहा है। इस वजह से टीडीएस लेवल काफी ज्यादा रहता है। बेसमेंट में भी जगह-जगह गंदगी फैली रहती है।
सिक्योरिटी गार्ड भी पर्याप्त संख्या में नहीं
सोसायटी के निवासी पवन सिंघल ने कहा कि बिल्डर ने महागुन मेजारिया प्रोजेक्ट 2012 में लॉन्च किया था। 2016 में पजेशन देने की बात कही थी, लेकिन पजेशन 2019 से मिलना शुरू हुआ। बिल्डर अधूरे फ्लैट दे रहा है। सिक्योरिटी गार्ड भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों में नीरज त्यागी, अरुण मेहरा, नरेंद्र कुमार, प्रदीप गोयल, जितेश गुप्ता, संतोष मिश्रा, सुनील जैन, भगवान सिंह आदि शामिल थे।