Noida News: नोएडा में एक कैब ड्राइवर द्वारा लड़कियों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है।
Noida News: नोएडा में एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा लड़कियों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस जाने के लिए कैब बुक (Cab Book) करने वाली लड़कियों से रास्ते में यू-टर्न को लेकर बहस हो गई। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
यू-टर्न को लेकर शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि कुछ लड़कियों ने ऑफिस जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 128 तक उबर कैब बुक की थी। कैब का नंबर UP 16 QT 4732 और ड्राइवर का नाम बृजेश बताया गया है। रास्ते में भारी ट्रैफिक के कारण लड़कियों ने ड्राइवर से अंडरपास लेने का सुझाव दिया, लेकिन ड्राइवर ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही गंभीर विवाद में बदल गई।
ड्राइवर ने की गाली-गलौज और हमले की कोशिश
पीड़ित लड़की तशू गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने गुस्से में आकर गालियां देना शुरू कर दिया और अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जैसे ‘चुपचाप बैठी रह’, ‘तू कौन है मुझे बताने वाली?’ और ‘तेरे जैसी 10 रखी हैं मेरे पास।’ इसके बाद ड्राइवर ने लड़कियों को कार से उतार दिया और कार की डिक्की से एक सफेद रॉड निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की। जब लड़कियों ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो ड्राइवर ने फोन छीनने की कोशिश की और गाली-गलौज जारी रखा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर साझा की घटना
तशू गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे पांच लड़कियां थीं और ड्राइवर ने उनके साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने उन्हें धक्का दिया और पैसे मांगे, जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने रॉड निकालकर धमकाने की कोशिश की। तशू ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया।

उबर और पुलिस ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद उबर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम आपकी सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। कंपनी ने पीड़िता से कहा कि वो अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सीधे मैसेज के जरिए भेजें। जल्द ही कंपनी उनसे संपर्क करेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: प्रेसिडियम स्कूल की छात्रा की मौत से टूटी मां, पढ़िए पूरा मामला
दूसरी ओर, नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो का संज्ञान लिया। एसीपी 1 नोएडा प्रवीण कुमार ने कहा कि वीडियो सामने आने के आधे घंटे के भीतर ही आरोपी ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।