कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट तलाश रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि तमाम फ्रॉडिए हैं जो आपके Search पर नज़र गड़ाए बैठे हैं। और मौका मिला नहीं कि अकाउंट खाली.. कुछ ऐसा ही हुआ है देहरादून से नोएडा नौकरी करने आये गौरव जोशी के साथ जिनके साथ रेंट के नाम पर ऑनलाइन 1.50 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया।
ये भी पढ़ें: Jaipur में साइबर क्राइम..महिला को दर्जनों लोगों ने ठगा
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल गौरव जोशी की हाल ही में नोएडा में जॉब लगी थी जिसको लेकर वो काफी उत्साहित थे। गौरव ने देहरादून से ही ऑनलाइन ब्रोकर की तलाश की। ब्रोकर से संपर्क भी हो गया । फ्लैट का किराया 16 हजार में तय हुआ।
ये भी पढ़ें: Supertech1:10 मिनट में गंवाए 1 लाख़,’जामताड़ा’ के साइबर फ्रॉड की कहानी
अपने आप को नोएडा का ब्रोकर बताने वाले विकास नाम के ब्रोकर ने डील फाइनल करने के लिए गौरव से अग्रीमेंट के लिए कुछ पैसे ट्रांसफर करने को कहा। फ्रॉडिए ने गौरव को QR कोड भी भेज दिया। और शुरुआत में 1 रुपए भेजने को कहा। गौरव ने ऐसा ही किया। और थोड़ी ही देर में उनके एकाउंट से 1.50 लाख रुपये गायब हो गए जिससे गौरव को बड़ा झटका लगा। घटना के बाद गौरव ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi