अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली से होते हुए रोजाना गुरुग्राम आते-जाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। क्योंकि अगले कुछ महीनों में द्वारका एक्सप्रेस शुरु होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे एक्सप्रेसवे का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे चार चरणों में पूरा किया जाएगा। हालांकि इससे पहले गडकरी ने कहा था कि द्वारका एक्सप्रेसवे अगले 3-4 महीनों में पूरा हो जाएगा। लेकिन बचे हुए निर्माण कार्य को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क जैसा होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का हाल ?
वे भारत का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल अर्बन एक्सप्रेस वे है. इसका निर्माण दिल्ली में भीड़ कम करने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 40 गांव के किसानों का ऐलान..नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होगा चक्का जाम!
29 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का दिल्ली में पड़ता है इतना हिस्सा
द्वारका एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर शिव मूर्ति के पास से शुरू होता है और एनएच-8 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास समाप्त होता है. द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर की है. इसमें से 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है जबकि शेष 10.1 किलोमीटर का भाग दिल्ली में है.
एक्सप्रेस वे द्वारका की ओर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे अलावा प्रस्तावित द्वारका एक्सप्रेस वे द्वारका के सेक्टर 25 में आने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को सीधी पहुंच प्रदान करेगा.