Noida: छठ को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों का न करें प्रयोग
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर शहर में अलग ही रौनक दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में छठ पूजा के लिए कई घाट भी बनाए गए हैं और उनको सजाया भी गया है। इस महापर्व पर शहर के रास्तों पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी इस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, कुछ रास्तों पर भारी वाहनों को बैन किया गया है तो वहीं कुछ रास्तों पर डायवर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर
नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने छठ पर्व को लेकर कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। छठ पूजा के मौके पर महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, चोटपुर/बहलोलपुर सेक्टर-63 और हिन्डन पुल कुलेसरा पर 8 नवंबर तक भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का जरूरत के हिसाब से डायवर्जन किया जायेगा। इसके साथ ही जरूरत को देखते हुए हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है। डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा –
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन कर दिया जाएगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेंगे और जरूरत पड़ने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जाएगा।
महामाया फ्लाईओवर के ऊपर सेक्टर-37 की ओर से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता अनुसार भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की तरफ किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आतंक.. रंगदारी न देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग
हिन्डन कुलेसरा पर सूरजपुर की तरफ से फेस-2 जाने वाले भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों को जरूरत के अनुसार कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जाएगा।
डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू किया है। लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन होगा।
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि असुविधा और जाम जैसी समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। इससे किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर – 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की है।