Noida Kanpur Expressway

Noida से 4 घंटे में कानपुर..इस एक्सप्रेसवे से भर सकेंगे रफ़्तार

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Kanpur Expressway: नोएडा से कानुपर जाने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए कई एक्सप्रेसवे और हाईवे प्रोजेक्ट (Highway Project) पर तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली (Delhi) से लगे हुए नोएडा को यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर से बेहतर कनेक्टविटी देने के लिए नया एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा से कानुपर पहुंचने में मात्र 3 से 4 घंटे का ही समय लगेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में यहां मिल रही सस्ती ज़मीन..रेट भी देख लीजिए

Pic Social Media

पहले इस एक्सप्रेस-वे को कानपुर और हापुड के बीच बनाने की योजना बनी थी लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। नोएडा-कानपुर एक्सप्रेस-वे (Noida-Kanpur Expressway) को हापुड से जोड़ने के लिए 60 किमी लंबी कनेक्टर रोड भी तैयार होगी। दिल्ली-एनसीआर को कानपुर से कनेक्ट करने वाले इस एक्सप्रेसवे में यह बदलाव जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को ध्यान में रखकर किया गया है। एक खबर के अनुसार, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस एक्सप्रेसवे की डीपीआर (DPR) बना ली है, जिसे सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सोसाइटी में मालिक के सामने बाइक ले उड़ा बदमाश

दूसरे एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे

कानपुर से कन्नौज तक मौजूदा जीटी रोड के ऊपर बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 380 किलोमीटर होगी। यह बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी और कन्नौज होते हुए कानपुर जाएगा। इसकी खास बात यह होगी कि यह कन्नौज के बाद यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा और अलीगढ़ होते हुए नोएडा तक जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर जेवर एयरपोर्ट के पास वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए एक लूप भी बनेगा और यह एक्सप्रेस-वे आगे चलकर सिरसा तक जाएगा, जहां से यात्री ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुए गाजियाबाद और फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किए गए सर्वे में इसे शुरुआत में 6 लेन में बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, क्योंकि इसके ऊपर जीटी रोड का ट्रैफिक भी आएगा। सर्वे में यह भी पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के बाद सीधी कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी।