Noida टू गाज़ियाबाद..पानी की बड़ी दिक्कत होने वाली है!

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Water Supply: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा या फिर गाज़ियाबाद में रहते हैं तो आपके लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है। जिसका कारण है पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश। पहाड़ों पर जारी बारिश के कारण गंगा समेत कई नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के चलते ही नदियों और नहरों में सिल्ट आने लगे है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: शारदा हॉस्पिटल की डॉक्टर का दुश्मन कौन?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा के स्कूल में क्यों मचा हंगामा.. पढ़िए ख़बर

जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग (Irrigation Department) ने ऊपरी गंगनहर हरिद्वार से बंद कर दी है। ऐसे में गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में पानी की सप्लाई आज शाम या कल सुबह से बंद हो सकती है। जब तक नहर में पानी मौजूद है, वो दोनों शहरों को मिलता रहेगा। बारिश और बाढ़ की वजह से पानी में लगातार आ रही सिल्ट को देखते हुए ये नहर बंद की गई है। नहर बंद कब तक रहेगी, इसका जवाब सिंचाई विभाग ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

pic-social media

गाजियाबाद में दो जगहों सिद्धार्थ विहार और दूसरा प्रताप विहार में गंगाजल प्लांट लगे हैं। गंगाजल से नहर और फिर पाइप लाइन से पानी इन दोनों प्लांट तक आता है। यहां ट्रीटमेंट के बाद नोएडा को 100 क्यूसेक और गाजियाबाद को 50 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई होती है। गाजियाबाद में इस गंगाजल की सप्लाई कौशांबी, वसुंधरा, इंदिरापुरम, वैशाली और सिद्धार्थ विहार जैसे इलाकों में होती है।

अधिकारियों ने बताया कि इस बार सामान्य से कई गुना ज्यादा बारिश हो रही है। इस वजह से पहाड़ों से रेत, मलबा, पत्थर तक नहर में आ गए हैं। ऐसे में नहर की मशीनरियां सिल्ट जमने से खराब हो जाती हैं। इसके देखते हुए हरिद्वार से ऊपरी गंगनहर 23 अगस्त को बंद कर दी गई है। ऐसे में जब तक नहर बंद रहेगी, तब तक नोएडा अथॉरिटी और गाजियाबाद नगर निगम को ही पानी के इंतजाम करने होंगे। नोएडा में हर दिन 406 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई है। इसमें 240 मिलियन लीटर गंगाजल और 160 मिलियन लीटर सामान्य पानी की सप्लाई है।
Read Water supply, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi