Noida से फरीदाबाद जाने वालों को नहीं मिलेगा जाम, पढ़िए बड़ी खबर
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद (Faridabad) जाने वाले 50 हजार लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि फरीदाबाद से नोएडा (Noida) और राजधानी को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क के चौड़ीकरण का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के बीच सोमवार को इस परियोजना को लेकर एक एमओयू (MOU) साइन किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक जनवरी 2024 में सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है। यह परियोजना फरीदाबाद, दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा करने वाले करीब 50,000 लोगों के लिए राहत लेकर आएगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi Nursery Admission: बच्चों का एडमिशन करवाने वाले ये खबर पढ़ लें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरदिन करीब 50,000 लोग करते हैं सफर
आपको बता दें कि फरीदाबाद (Faridabad) के ग्रेटर क्षेत्र में स्थित आगरा नहर सड़क करीब 30 किलोमीटर लंबी है और यह सेक्टर-65 साहूपुरा से कालिंदीकुंज (Kalindikunj) को कनेक्ट करती है। इस सड़क पर हरदिन करीब 50,000 लोग सफर करते हैं, लेकिन अभी सड़क में दो लेन है। जिससे जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। खासतौर पर कालिंदीकुंज, खेड़ीपुल और पल्ला इलाके में जाम की स्थिति सबसे ज्यादा खराब होती है। पीक ऑवर में 5 मिनट की दूरी तय करने में आधे से एक घंटे का समय चला जाता है। सड़क के चौड़ीकरण से इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पैरामाउंट इमोशंस से दिल को झकझोर देने वाली ख़बर
बेहतर होगी ट्रैफिक की स्थिति
आगरा नहर सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के साथ समन्वय की जरूरत है, क्योंकि इस सड़क पर मालिकाना हक इसी विभाग का है। एमओयू साइन होने के बाद यूपी सिंचाई विभाग द्वारा सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और सड़क के चौड़ीकरण से आने वाले समय में फरीदाबाद और नोएडा के बीच ट्रैफिक की स्थिति में सुधार होने की संभावना है।