Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे एयरपोर्ट के कारण एनसीआर में जमीन लेने वालों की पहली पसंद जेवर एयरपोर्ट के आस पास का एरिया हो गया है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आस पास तेजी से जमीन खरीदने में लगे हैं। इसी में लोग ठगी का भी शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने का झांसा देकर 24 करोड़ ठगने के मामले में सोरखा निवासी ऋषिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida में भूमाफिया के हौसले बुलंद..ब्रह्मकुमारी आश्रम की ज़मीन पर कब्जा किया

Pic Social Media

आरोपी आकिल, इरशाद, तारीकत और नजाकत उर्फ भोला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जा चुका है। ऋषिपाल सहित पांचों ने गौरव शर्मा को जमीन के फर्जी कागज दिखाकर 24 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे। आरोपियों ने जिस जमीन के दस्तावेज की बात की थी वह जमीन है ही नहीं। आरोपियों ने बताया था कि वे जमींदार परिवार से आते हैं और एयरपोर्ट के पास उनकी कई एकड़ कृषि योग्य जमीन है।

कोठी बेचने के नाम पर 31.50 लाख रूपये की ठगी

नोएडा के सेक्टर-31 से भी एक और ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सेक्टर 31 में कोठी बेचने के नाम पर 31.50 लाख रुपये की ठगने करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-20 में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने आरोपी के फ्रांस (France) भागने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-19 निवासी राजीव छिब्बा ने कोर्ट में अर्जी दी है कि 2 वर्ष पहले उनकी मुलाकात सेक्टर-31 निवासी सोमदत्त शर्मा से हुई थी। सोमदत्त ने सेक्टर-31 स्थित 300 वर्गमीटर की कोठी बेचने की बात कही थी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान..छोटी सी गलती पड़ रही भारी

सोमदत्त ने स्वामित्व के दस्तावेज के रूप में पिता की साल 2013 की वसीयत दिखाई। इसके साथ ही, प्राधिकरण द्वारा पक्ष में जारी पत्र भी दिखाया। इसके बाद संपत्ति का सौदा 3.15 करोड़ रुपये में फाइनल हुआ। बयाने के तौर पर शिकायतकर्ता ने 31.50 लाख रुपये चेक के माध्यम से अगस्त 2022 में दिए। इसके बाद सोमदत्त ने राजीव और पत्नी के पक्ष में इकरारनामा कर दिया। शर्तों के मुताबिक 90 दिनों में ट्रांसफर डीड करानी थी और शेष धनराशि का भुगतान करना था। इस बीच पता चला कि वसीयत 2018 में कैसिंल करा दी गई थी। जब सोमदत्त से स्वामित्व संबंधी दस्तावेज मांगे तो नहीं दे पाया। इसके बाद आरोपी न तो बयाने की रकम वापस रहा है और न ही घर देने की बात कह रहा है।