Sultanpur and Jhatta Underpass

Noida-ग्रेटर नोएडा के इन इलाक़ों की चाँदी..बनेंगे हाईटेक अंडरपास

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बीच हाईटेक अंडरपास बनेगा। हाईटेक अंडरपास (Hi-tech Underpass) बनने से 13 सेक्टरों के लोगों की लाटरी लग जाएगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर दोनों नए हाईटेक अंडरपास का निर्माण अथॉरिटी द्वारा होगा। इससे दोनों ओर के सैकड़ों गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
ये भी पढ़ेंः Supertech के फ़्लैट ख़रीदारों का इतना बुरा हाल आपने नहीं देखा होगा

Pic Social media

सुल्तानपुर और झट्टा अंडरपास

सुल्तानपुर (Sultanpur) और झट्टा अंडरपास (Jhatta Underpass) को मंजूरी मिल ही गई है। दोनों अंडरपास के लिए डायाफ्राम तकनीक (Diaphragm Technique) से निर्माण कार्य होगा जो अथॉरिटी करवाएगी। इससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोके बिना ही सड़क की कटाई हो जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक एक्सप्रेसवे पर कोंडली, एडवंट और सेक्टर 96 अंडरपास बॉक्स पुशिंग टेक्नीक से बने थे। इस तकनीक में सड़क धंसने की समस्या सामने आ रही है।

डायाफ्रॉम वॉल कॉस्ट

झट्टा और सुल्तानपुर अंडरपास के लिए डायाफ्राम तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। बिना खुदाई के डायाफ्राम वॉल कास्ट की जाएगी। जमीन के अंदर दीवार बनाकर अंडरपास की छत डाली जाएगी। दोनों दीवारों और छत के बीच की मिट्टी मशीनों से निकाल दी जाएगी। इससे दोनों लेन का काम अथॉरिटी करा सकेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City समेत तमाम सोसायटी के लिए राहत भरी ख़बर

झट्टा अंडरपास

झट्टा अंडरपास सेक्टर-145, 146 और सेक्टर-155, 159 के बीच बनाया जाएगा। जिसकी लागत करीब 131 करोड़ रुपये होगी।

सुल्तानपुर गांव के पास

दूसरा अंडरपास सुत्तानपुर गांव के सामने सेक्टर-128, 129, 132 और सेक्टर-108 के बीच तैयार होगा। इसकी लागत 106 करोड़ होगी। 4 लेन के अंडरपास दोनों ही अंडरपास की लंबाई 800 मीटर से ज्यादा होगी और 4 लेन के होंगे। इससे जाम झेल रहे लोगों को राहत मिलेगा।

झट्टा अंडरपास

झट्टा अंडरपास को आगे सेक्टर-146 के सामने बन रहे हिंडन पुल की रोड से कनेक्ट किया जाएगा। इससे नोएडा के शहरों इलाकों के साथ सात गांवों की आवाजाही भी बेहतर होगी। वहीं सुल्तानपुर अंडरपास को सेक्टर-135 के पास बनाया जाएगा। एक्सप्रेसवे के एक तरफ सेक्टर-135, 138, सुल्तानपुर, नंगली वाजिदपुर और दूसरी तरफ 105, 108, 93, गेझा गांव है।