Noida

Noida: नोएडा में ये रहे जाम के असली ‘विलेन’..प्राधिकरण चलाएगा हंटर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida जाम के विलन पर चलने वाला है प्राधिकरण का हंटर

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा मिलने वाला है। एनएच-नौ (NH-9) से नोएडा में एंट्री लेने वाले स्थानों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकारण (Noida Authority) ने तैयारी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि एनएच-9 से नोएडा में प्रवेश वाले सेक्टर-62 गोल चक्कर और छिजारसी टी प्वाइंट (Chhijarsi Tea Point) का प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम के नेतृत्व में नोएडा ट्रैफिक सेल, जनस्वास्थ्य विभाग, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ेंः Noida की कंपनी का कारनामा..टेंशन में हैं ऐसा लिखने वाले 100 कर्मचारियों को निकला!

Pic Social Media

अवैध पार्किंग को लेकर 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने सेक्टर-62 से एनएच-9 को कनेक्ट करने वाले जंक्शन में सुंदरीकरण, सड़क चौड़ीकरण और एफओबी निर्माण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके साथ ही शहर में होने वाली अवैध पार्किंग का सर्वे कर 10 दिन के अन्दर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनेगा

प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम के मुताबिक इस जंक्शन में सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे सार्वजनिक शौचालय को तोड़कर वहां से हटाया जाएगा। एनएच-9 से सेक्टर-62 व 63 के बीच प्रवेश मार्ग का सड़क चौड़ीकरण कर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Gaur City Mall: गौर मॉल जाने वाले ये जरूरी खबर पढ़ लें

छिजारसी तक बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

एनएच-9 से नोएडा में एंट्री लेने वाले वाहनों की खाली जगह में लेवलिंग कर लेफ्ट टर्न का अलाइमेंट बनाया जाएगा। मेट्रो रेल के पास खाली जमीन में वाहन पार्किंग के साथ क्योस्क भी तैयार किए जाएंगे। एनएच-नौ के साथ सेक्टर-63 मार्ग को छिजारसी तक चौड़ा करें। एक खबर के अनुसार सेक्टर-62, 63 व एनएच-9 पर एफओबी व आसपास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर नियोजन, प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

तत्काल हटाई जाएगी झुग्गी-झोपड़ी

ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश एनएच-9 से छिजारसी एंट्री मार्ग जंक्शन के पास वाले क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर नियोजन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-62 में एनएच-9 के साथ ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण, झुग्गी-झोपड़ी आदि को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। एनएच-9 के सामानांतर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के निर्देश दिए। सेक्टर-62 व 63 के फुटपाथ की सुव्यवस्थित साफ-सफाई कराने को कहा।