उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: जाको राखे साईयां..मार सके ना कोय…यह कहानी नोएडा के एलिवेटेड रोड पर गाड़ी ले जा रहे युवक पर सौ फीसदी लागू होती है। दरअसल कार का ड्राइवर बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गया जब एक निर्माणाधीन पुल से तीन लोहे की छड़ें अचानक उसकी कार के शीशे को चीरती हुए कार के अंदर घुस गई। घटना का डरावना वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स अधिकारियों की लापरवाही बताकर जमकर आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: नींव खुदाई में 10 लाख की प्रतिमा..जानिए किसकी लगी लॉटरी?
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद में फंसा है फ्लैट, तो जल्द मिलेगी खुशखबरी
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा के भंगेल इलाके में पुल के नीचे एक सफेद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार खड़ी थी, तभी अचानक लोहे की छड़ें आसमान से बिजली की तरह उस पर आ गिरीं। कार के ड्राइवर की पहचान 20 वर्षीय देव सिंघल के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि लोहे की एक छड़ ने उनके चेहरे और छाती को छूते-छूते बच गईं। सिंघल ने कहा कि उनके पिता भी कार में मौजूद थे।
तस्वीरों में दो लोहे की छड़ें कार की विंडशील्ड को आड़ी-तिरछी स्थिति में छेदती हुई दिखाई दे रही हैं। और जैसे ही कार का दरवाजा खुला तो ड्राइवर की सीट पर कोई लेटा हुआ नजर आता है। फुटेज में कार के डैशबोर्ड और आगे की सीटों पर कांच के टुकड़े भी दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह आपराधिक लापरवाही है, तो दूसरे ने कहा कि दयनीय स्थिति सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया गया है।
भंगेल एलिवेटेड रोड से छड़ें ढीली हो गई थीं। इसका निर्माण 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन महामारी के कारण इसमें देरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप दादरी रोड पर यातायात की भीड़ बढ़ गई और क्षेत्र में दैनिक यात्रियों और निवासियों को असुविधा हो रही है। जिस दादरी रोड के ऊपर यह एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है, वह सेक्टर 49/48 चौराहे से लेकर सेक्टर 82 टी-प्वाइंट तक खुदी हुई है। यह परियोजना अब दिसंबर 2023 तक पूरी होने वाली है।
कार सवार व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ मुक़दमा
कार सवार के शिकायत के बाद मुकादमा दर्ज कर लिया गया साथ ही प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सेतु निगम पर पांच लाख रुपए का भी जुर्माना लगाया है। जुर्माना लगाकर प्राधिकरण ने संदेश देने की कोशिश की है कि लापरवाही बरतने वालों को सज़ा जरूर दी जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi