Noida

Noida: दस साल का इंतजार खत्म, 15 सिंतबर को एक हजार बायर्स को मिलेगा अपना घर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: हजारों फ्लैट बायर्स के लिए खुश कर देने वाली खबर

Noida News: यूनिटेक प्रोजेक्ट के घर खरीदारों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि 10 साल से भी ज्यादा समय के इंतजार के बाद नोएडा में अब यूनिटेक (Unitech) की परियोजनाओं पर काम शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद जून में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) द्वारा यूनिटेक के प्रोजेक्ट के संशोधित मानचित्र को मंजूरी देने के बाद हुआ है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद रविवार 15 सितंबर को नोएडा के सेक्टर 96, 97 और 98 में स्थित द एक्सप्रेस सिटी (Unitech Golf & Country Club Grand) का भूमि पूजन होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के इस इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका..धड़ाधड़ हो रही है रजिस्ट्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

संशोधित ले-आउट प्लान को मई में मिली मंजूरी

30 मई 2024 में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने यूनिटेक की परियोजनाओं के संशोधित लेआउट प्लान की योजना को मंजूरी दे दी थी। अनुमोदित ले आउट प्लान 25 जून 2024 को जारी हुए थे। लेकिन प्लॉट पर दूसरे चरण की मंजूरी पर अभी भी रोक लगी हुई है। संशोधित लेआउट में आवासीय उपयोग के लिए कुल 49.11 प्रतिशत, संस्थागत उपयोग के लिए 9.93 प्रतिशत, मनोरंजक पार्क और खुले स्थान के लिए 19.57 प्रतिशत और सड़कों और सार्वजनिक पार्किंग के लिए 21.39 प्रतिशत जमीन को आवंटित किया गया है।

ये भी पढे़ंः DMRC का बड़ा तोहफा..मेट्रो में आपका फोन बन जाएगा Metro Card

नोएडा अथॉरिटी ने दी मंजूरी

आपको बता दें कि यूनिटेक ने शुरु में एम्बर (Group Housing), बरगंडी (Group Housing), विलो 1 और 2 नाम से तीन आवासीय परियोजनाएं शुरू की थीं। ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं से 638 फ्लैट बायर्स जुड़े हैं। वहीं 360 से ज्यादा लोगों ने विलो परियोजनाओं में प्लॉट बुक किए थे। नोएडा अथॉरिटी ने दोनों ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में 164 एकड़ भूमि पर 818 इकाईयों को मंजूरी प्रदान कर दी है। लेकिन, 180 एकड़ जमीन अभी भी खाली है, इस पर निर्णय होना बाकी है।

यूनिटेक प्रबंधन ने पर्यावरण से भी ली है मंजूरी

यूनिटेक प्रबंधन (Unitech Management) ने निर्माण कार्य करने के लिए पर्यावरण से भी मंजूरी ली है। यूनिटेक बोर्ड का कहना है कि परियोजनाओं के लिए ठेकेदारों आदि सब कुछ पहले ही तय हो चुके हैं। यूनिटेक ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में सेक्टर 113 की परियोजना के लिए भूमि पूजन करने की तैयारी की है।

कई परियोजनाओं के बायर्स ने मांगा है रिफंड

यूनिटेक ने सेक्टर 113 में, यूनिहोम्स के 3 प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। जिसमें 1,621 फ्लैट बायर्स हैं। इनमें से 941 ने रिफंड मांगा है। नोएडा प्राधिकरण ने 26.5 एकड़ में 1,751 इकाइयों को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें करीब 9 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। सेक्टर 117 में, यूनिटेक ने कुल 3,327 घर खरीदारों के साथ एक्सक्विसाइट, द रेजिडेंस, यूनिहोम्स 1 और 2, यूनीवर्ल्ड और गार्डन सहित कई परियोजनाएं शुरूआत की, जिनमें से 1,036 ने रिफंड का अनुरोध किया है। प्राधिकरण ने 56 एकड़ में 3,728 इकाइयों को मंजूरी दे दी है। जबकि 8.7 एकड़ जमीन खाली छोड़ दी है।