sukhmani dhillan

Noida: सेक्टर 78 में समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने किया वृक्षारोपण

दिल्ली नोएडा
Spread the love

हर वर्ष लगाती हैं 200 से ज्यादा पौधे  

अपने पौधों की देखभाल खुद अपने कर्मचारियों से करवाती हैं  

मशहूर समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन पर्यावरण को बचाने की मुहिम में सालों से जुटी हुई हैं। उनका कहना है बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो वृक्ष लगाना है जरूरी है। उनके लगाए हुए पौधे नोएडा में छायादार वृक्ष बनकर लोगों को राहत दे रहे हैं। सुखमनी ढिल्लन का कहना है कि शहरी विकास तेजी से बढ़ रहा इस लिए प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। 2019 से वृक्षारोपण शुरू करने वाली सुखमनी ढिल्लन अब तक 1000 से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं।