Noida: दर्जनों सोसायटी में 4 दिन पानी की भारी किल्लत

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

पानी अगर एक घंटे नहीं आए तो घर में त्राहिमाम मच जाता है जरा सोचिए उस सेक्टर का क्या हाल होगा जहां सैंकड़ों सोसायटी है और 4 दिन पानी नहीं आएगा। बात Noida के सेक्टर 64 की जहां गंगाजल पाइपलाइन के फट जाने से शहर में आगामी चार दिनों तक गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण सेक्टर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: Noida के इस Mart में जाने से बचना!..सामने आया शर्मनाक़ वाकया

PIC-Social media

मिली जानकारी के अनुसार 80 क्यूसेक पानी आपूर्ति की 1400 NM पाइपलाइन क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई है। जिससे  बृहस्पतिवार तक गंगाजल आपूर्ति होगी।

पाइपलाइन सही करने का काम हुआ स्टार्ट

नियम के अनुसार मानें तो प्राधिकरण की ओर से सुबह के 6 से 9 बजे तक और शाम के 6 से 9 बजे तक पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन कई सेक्टर के लोग आए दिन कम समय में धीमे प्रेशर के साथ पानी आपूर्ति की शिकायत करते हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण से जुड़े तर्क सर्कल में पाइपलाइन को ठीक करवाने का काम भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली हादसा..बहन की शादी से पहले भाई की मौत

इसको लेकर अधिकारियों का ये कहना है कि पाइपलाइन से सामान्य पानी की आपूर्ति करने में तीन से लेकर चार दिन का समय लगेगा। इससे शहर के कई सेक्टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोगों का ये कहना है कि आए दिन गंगाजल आपूर्ति की  पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होती रहती है।

अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने के कारण तय समय में पाइप बदलने और इसकी मरम्मत का कार्य भी सही से नहीं किया जाता है। जहां से पाइप क्षतिग्रस्त होता है, वहीं इसे ठीक करने का अस्थाई कार्य किया जाता है। लोगों ने वैकल्पिक माध्यम से पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करने की मांग की है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi