Noida: जेपी अमन में रहने वाले रेजिडेंट्स के साथ लाखों की ठगी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: जेपी अमन में रहने वाले रेजिडेंट्स के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर रेजिडेंट्स के साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने एक महिला सहित उसकी बेटी और बेटे पर 14 लाख रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गीतांजलि, उसकी मां अरुणबाला सिंह और भाई गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida: महिला को भेजा पार्सल..खाते से उड़ गए 12 लाख

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट हादसे की असली वजह अब सामने आई
दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) में रहने वाले अमित कुमार तेवतिया ने कोर्ट को बताया कि वह पूर्व में सेक्टर-150 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में रहता था। सोसाइटी में रहने वाली गीतांजलि और उसके परिवार से उसकी जान पहचान हो गई थी। आरोप है कि गीतांजलि के परिवार ने अमित को झांसा दिया कि वह एक कंपनी चलाकर उत्तर प्रदेश में पैथोलॉजी लैब और क्लिनिक की फ्रेंचाइजी दिलाते हैं। अमित तेवतिया ने पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) की फ्रेंचाइजी को लेकर आरोपियों से बातचीत की। जिसके बाद आरोपी परिवार को तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें बरेली के एक अस्पताल की फ्रेंचाइजी मिली है।
पीड़ित वहां पहुंचा लेकिन उसे कोई फ्रेंचाइजी नहीं मिली। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से 11 लाख रुपये ले लिए। पीड़ित का आरोप है कि पैसा लेने के बावजूद भी उसे आज तक ना तो कोई फ्रेंचाइजी दिलवाई गई ना ही उसका पैसा वापस दिया गया।
मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन में साल 2019 बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कोर्सेज को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री और मेधावी छात्रों को ट्रॉफी दी गई। साथ ही छात्रों को दीक्षांत शपथ दिलाई गई। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन के बीबीए, बीसीए, बीकॉम और बीजेएमसी कोर्स पूरा करने वाले 100 से ज्यादा छात्रों को डिग्री दी गई। कार्यक्रम के अतिथि पद्मश्री प्रॉफ डॉ महेश वर्मा, वाईस चाँसलर, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, डिग्री पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi