Noida

Noida: इस सोसायटी की रजिस्ट्री खुली..ख़ुशी से झूमे लोग

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida प्राधिकरण ने बिल्डर को आवश्यक राशि जमा करने के दिए हैं निर्देश

Noida: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा के इस सोसायटी की रजिस्ट्री खुल (Registry Open) गई है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बिल्डर को आवश्यक राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही एस्क्रो अकाउंट खोलने पर भी सहमति बनी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि एस्क्रो अकाउंट के अनुसार सोसाइटी (Society) में किसी भी फ्लैट की बिक्री होने पर प्राधिकरण के अकाउंट में पैसा आ जाएगा। इससे प्राधिकरण उसी अनुपात में रजिस्ट्री की मंजूरी देगा। स्काईटेक माट्रोट सोसाइटी (Skytech Matrot Society) पर नोएडा प्राधिकरण के करीब 24 करोड़ रुपये बकाया हैं। इस सोसाइटी में करीब 716 फ्लैट हैं, जिनमें से 480 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है, जबकि 246 फ्लैट की रजिस्ट्री बाकी है।

प्राधिकरण ने बिल्डर को दिए निर्देश

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने बकाया जमा करने के लिए बिल्डर को निर्देश दिए हैं। बकाया जमा करने से पहले एस्क्रो अकाउंट खुलवाने पर जोर दिया गया है, ताकि सोसाइटी में किसी भी संपत्ति की बिक्री से प्राप्त धनराशि सीधे एस्क्रो अकाउंट में जमा हो सके। नियम के तहत, जमा राशि का 70 प्रतिशत प्राधिकरण और 30 प्रतिशत बिल्डर को मिलेगा।

जानिए अमिताभ कांत समिति का पैकेज

अमिताभ कांत समिति के पैकेज के अनुसार बिल्डर (Builder) को कुल बकाए 24 करोड़ में से 25 प्रतिशत (6 करोड़ रुपये) राशि जमा करनी होगी। इसके बाद, प्राधिकरण जमा पैसों के अनुपात में फ्लैट की रजिस्ट्री की मंजूरी देना शुरू कर देगा। बाकी 18 करोड़ रुपये बिल्डर को एक साल में किस्तों में देने होंगे। नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि बिल्डर को जल्द एस्क्रो अकाउंट खोलते हुए बकाया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेः Noida के नजदीक बनने जा रहे हैं 20 हजार फ्लैट..इन सेक्टर्स में घर बसाने का मौका

Pic Social Media

ये है अन्य बिल्डरों की स्थिति

करीब 16 बिल्डरों ने अभी तक कुल बकाए में से 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं की है। अब तक 57 में से 22 परियोजनाओं के बिल्डरों ने कुल बकाए में से 25 प्रतिशत राशि जमा की है, जबकि 14 परियोजनाओं के बिल्डरों ने कुछ राशि जमा कराई है। शासनादेश लागू होने के बाद नए सिरे से गणना करने पर 5 परियोजनाओं का बकाया शून्य हो गया था। अभी तक 16 परियोजनाओं के बिल्डर बकाया राशि जमा करने के लिए आगे नहीं आए हैं। जिन बिल्डरों ने राशि जमा की है, उनकी सोसाइटी में 3 हजार फ्लैट की रजिस्ट्री होनी प्रस्तावित है, जबकि अभी तक 1075 फ्लैट की रजिस्ट्री हुई है।

प्राधिकरण ने इन फ्लैट की सील खोल दी

बकाया नहीं देने और नियमों का उल्लंघन करने पर नोएडा प्राधिकरण ने स्काईटेक माट्रोट सोसाइटी (Skytech Matrot Society) के 13 फ्लैट सील कर दिए थे। अब प्राधिकरण ने इन फ्लैट की सील खोल दी है, जिससे संबंधित फ्लैट की बिक्री अब बिल्डर कर सकता है।

इस प्रकार नोएडा के सेक्टर-76 स्थित स्काईटेक माट्रोट सोसाइटी में रहने वाले फ्लैट खरीदारों के लिए राहत की उम्मीद है, क्योंकि प्राधिकरण और बिल्डर के बीच हुई बैठक के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।