Centipede Found in Amul Ice Cream Noida

Noida: अमूल आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने पर Blinkkit का जवाब पढ़िए

TOP स्टोरी
Spread the love

जरा सोचिए..आप ऑनलाइन आइसक्रीम( Online Icecream) ऑर्डर करें और आपकी आइसक्रीम से कनखजूरा जैसा कीड़ा निकले तो आपका क्या रिएक्शन होगा। रिएक्शन यही कि अरे ये तो जानलेवा है। अगर बच्चे खा तो बीमार पड़ सकते हैं कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसी ही तस्वीर नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली महिला के साथ हुआ। जिन्होंने ऑनलाइन Blinkit से आइसक्रीम मंगवाई..लेकिन जब उसका ढक्कन खोला गया तो उसमें कनखजूरा निकला। घटना के बाद पीड़िता ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए रुपए रिफंड कर दिए।

ढक्कन से चिपका था कनखजूरा

सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया, उन्होंने अपने बच्चों के लिए शेक बनाने के लिए ब्लिंकिट ऐप के जरिए अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपए की मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा चिपका हुआ मिला। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत दी। ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं।

आइसक्रीम बच्चे खाते तो पड़ जाते बीमार

शिकायत के बाद ब्लिंकिट के कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर कांटेक्ट करेंगे। लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है। दीपा कहती है कि लोग अक्सर ऑनलाइन सामान मांगते हैं। अगर बच्चे इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेते तो बीमारी हो सकते थे। इस घटना के बाद से उन्होंने कहा कि अब वो बाहर की आइसक्रीम नहीं खाएंगी। बता दें इससे पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में कटी हुई उंगली निकली थी। जिसको लेकर जांच अभी चल रही है।