Noida Police

Noida Police: अपराध पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस की अनोखी पहल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Police: अपराध पर लगेगा लगाम, नोएडा पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल

Noida Police: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने चेन झपटमारी, लूट, धोखाधड़ी (Fraud) और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रणाली शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, इस विशिष्ट नंबर (Specific Numbers) से यात्रियों को मामले की रिपोर्ट करने में मदद मिलेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Passport: अब पासपोर्ट बनवाना होगा आसान, नहीं लगाने होंगे चक्कर
नोएडा पुलिस की इस पहल के तहत, सभी ऑटो-रिक्शा को एक विशिष्ट नंबर दिया जाएगा- जैसे ‘कासना 1’, ‘कासना 2’, इत्यादि जो वाहन पर स्पष्ट रूप से लिखा होगा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ऑटो चालक की पहचान, नाम, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), आधार विवरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी कासना थाने में दर्ज की जाएगी।

ये भी पढे़ंः CBSE Result: ग्रेटर नोएडा के आरव ने तो वाकई कमाल कर दिया

कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कासना कोतवाली के तहत आने वाले क्षेत्र में करीब 250 ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। अब तक हमने 120 ऑटो को विशिष्ट नंबर आवंटित किए हैं और रोजाना 55-60 नंबर आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए ऑटो यात्रा को सुरक्षित बनाना तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि डेटा को थाने में डिजिटल तथा गैर डिजिटल दोनों तरीकों से संग्रहित किया जाएगा।

कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह प्रणाली पुलिस को क्षमता से अधिक भरे ऑटो, अपंजीकृत वाहनों या फर्जी नंबर प्लेटों के साथ चलने वाले वाहनों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में भी मदद करेगी।