Noida

Noida: पुलिस ने युवक की जान बचा ली..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: पुलिस की सहायता से बच गई युवक की जान

Noida News: नोएडा से बड़ी और डरा देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में आए दिन लिफ्ट फंसने की घटना सामने आती रहती है। लेकिन इसके बाद भी मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) या लिफ्ट के अन्य जिम्मेदार लोग सावधान नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है नोएडा में फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) की लिफ्ट (Lift) में। जहां एक युवक फंस गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद लिफ्ट के अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक लगभग एक घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसा रहा। पूरा मामला नोएडा के सेक्टर फेज-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 का है।

ये भी पढ़ेंः Noida की Jaypee Aman सोसायटी पर चलेगा बुलडोजर! पढ़िए बड़ी ख़बर

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे एक युवक सेक्टर-70 (Sector-70) और सर्फाबाद के बीच सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने सड़क पार करने के लिए सड़क के ऊपर बने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा। युवक नीचे आने के लिए फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में चढ़ा और लिफ्ट बीच में ही अचानक से फंस गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

बच्चों ने सुनी आवाज तो पुलिस को दी सूचना

लिफ्ट फंसने के लगभग 1 घंटा बीत जाने तक युवक को कोई सहायता नहीं मिली। युवक अंदर से चीखता रहा। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बच्चों ने युवक की आवाज सुनी, तो उन्होंने थाना फेज-3 पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार और उनकी टीम खुद मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ZETA-2 स्कीम में निकले प्लॉट अब तक नहीं मिले

नोएडा पुलिस ने बचाई जान

पुलिस ने पास की क्लियो काउंटी सोसायटी की मेंटेनेंस टीम को मौके पर बुलाया और सबसे पहले लिफ्ट के बाहर लगे लोहे के दरवाजे का लॉक तोड़ा। तब मेंटेनेंस टीम की सहायता से लिफ्ट को खोला गया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक ने कहा कि वह एक घंटे तक लिफ्ट में बंद रहा। पसीने के कारण से उसके कपड़े पूरी तरह गीले हो गए थे। उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी, नोएडा पुलिस ने आज उसकी जान बचा ली।