UP में 52 IPS अफ़सरों का प्रमोशन
Noida Police: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नए साल के मौके पर IPS अफ़सरों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि नए साल 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 52 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन कर दिया है। नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) समेत 3 अफसरों को एडीजी (ADG) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि हाल ही में आयोजित विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन (Promotion of IPS officers) को मंजूरी प्रदान की गई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज ने भी इस बैठक में मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इन गांवों में आप भी ख़रीद सकेंगे सस्ते प्लॉट

लक्ष्मी सिंह बनीं एडीजी
इस बैठक के दौरान 2000 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोशन किया गया है। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh), यूपी एटीएस प्रमुख नीलाब्जा चौधरी, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय शामिल हैं। इसके साथ ही 3 अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इनमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर का नाम शामिल है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
12 आईपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन मिला
आपको बता दें कि 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों का भी प्रमोशन कर दिया गया है। इन अधिकारियों में से कई को महत्वपूर्ण पुलिस विभागीय पदों पर नियुक्त कर दिया गया है, जैसे देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक, मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रताप सिंह और कानपुर रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार। इस प्रमोशन से इन अधिकारियों को और ज्यादा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 3 बच्चों की जान का दुश्मन बना ट्रांसफॉर्मर
22 अफसरों की डीआईजी पद पर हुई पदोन्नति
2011 बैच के एसएसपी अधिकारियों को भी प्रमोशन का लाभ मिला है। इन अफसरों में से 22 को डीआईजी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, झांसी की एसएसपी सुधा सिंह और मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह सहित अन्य प्रमुख अफसरों को यह पदोन्नति हुई है। वहीं, 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया, जिसमें यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, आशीष तिवारी, अभिषेक यादव और सलमान ताज पाटिल सहित कई अन्य अफसर शामिल हैं।

