नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
सड़क पर आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं तो लगातार आती रहती है लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब पालतू जानवर भी खूंखार हो गए हैं। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 46 का है। सोसायटी में रहने वाली लेडी डॉक्टर को उसी सोसायटी में रहने वाले शख्स के कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने छलांग लगाकर महिला के चेहरे को निशाना बनाया और काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक महिला की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR वालों को जाम से राहत दिलाने वाला फॉर्मूला आ गया
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
ये भी पढ़ें: ओला-ऊबर बाइक से दिल्ली जाने वालों के लिए गुड न्यूज़
क्या है पूरा मामला ?
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ने बताया की सेक्टर 46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर अन्विता विनीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 नवंबर को जब ये सोसाइटी से पैदल जा रही थी, तभी उसी सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी अपने कुत्ते को लेकर के जा रहे थे। उनके कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें काट लिया। जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
डॉक्टरों के मुताबिक चेहरे पर गंभीर जख्मों को भरने में समय लगेगा। मुमकिन है कि चेहरा का दाग बना रह सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक आरोपी ने कुत्ते के मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया था। आरोपी ने साफतौर पर नोएडा में डॉग के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया है। पीड़िता ने ये भी बताया कि आरोपी का कहना था कि वे उसके इलाज का खर्च उठाएंगे लेकिन अब फोन तक नहीं उठा रहे, यहां तक व्हाट्सएप का मैसेज भी सीन नहीं कर रहे।