नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आने वाले पानी में हाई TDS लोगों की सेहत के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। ऐसी ही ख़बर नोएडा सेक्टर-79 से सामने आई है जहां हाई टीडीएस का पानी गौड़ स्पोर्ट्स वुड सोसायटी के लोगों को बीमार कर रहा है। पानी से बीमार हुए सोसायटी के चार से पांच परिवारों के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग से ऑनलाइन शिकायत की थी। जिस पर यूपीएचसी सर्फाबाद की टीम ने सोसायटी में सप्लाई हो रहे पानी के सैंपल लेकर टीडीएस की जांच के लिए भेजे हैं।
सोसायटी निवासियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि हाई टीडीएस पानी से पांच फ्लैटों के लोग बीमार हुए हैं। इसका संज्ञान लेकर बुधवार सुबह सर्फाबाद से मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्निशन और फार्मासिस्ट पहुंचे और बीमार हुए लोगों को जांच कराने को कहा। हालांकि अधिकतर लोग बाहर होने से कोई सामने नहीं आया। शरद ने बीमार लोगों के नाम, फ्लैट संख्या टीम से साझा की है। टीम दोबारा जाकर जल्द ही जांच करेगी।
Read:- dirty water tds, medical officer, noida sector 79 , greater noida west, gaur sports wood socity