Noida के लोग बिजली बचाने के लिए कर रहे हैं ये काम
Noida News: बढ़ती महंगाई में बिजली बिल (Electricity Bill) से राहत पाने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। नोएडा के लोग भी बिजली बिल बचाने के लिए एक अच्छा तरीका अपना रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की सूर्य घर योजना (Surya Ghar Yojana) से शहर के उपभोक्ता का बिजली बिल (Electricity Bill) बहुत कम हो गया है। इस योजना के अन्तगर्त लगाए जा रहे जिल में शिविर और जागरुकता के कारण से अभी तक लगभग 500 उपभोक्ताओं के योजना के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं और लगभग 2500 उपभोक्ताओं के सोलर कनेक्शन (Solar Connection) देने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। इसमें ज्यादातर उपभोक्ताओं की सब्सिडी भी आ चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: मासूम पर पिटबुल के अटैक का वीडियो देखिए
सोलर सिस्टम कनेक्शन
पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है। वहीं, कुल लागत की 80 फीसदी धनराशि पर सात प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से बैंकों द्वारा लोन भी मिल जा रहा है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना (PM Surya Ghar YojanaPM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत एक किलोवाट से लेकर दस किलोवाट तक के सोलर कनेक्शन मिल रहे हैं।
उपभोक्ताओं को मिल रही है इतनी सब्सिडी
इस योजना के लाभार्थी को न्यूनतम 45 हजार रुपये और अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। दावा है कि उपभोक्ताओं का बिल भी 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो गया है। सोलर सिस्टम कनेक्शन लगाने वाली एजेंसी के मालिक उमेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत बैंकों द्वारा सात प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर कुल लागत पर 80 फीसदी तक का लोन भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन में 3 नए स्टेशंस..इन इलाकों की चांदी
लोगों का तेजी से बढ़ रहा है रुझान
विद्युत निगम (Electricity Corporation) के अधिकारियों के अनुसार 66 लोगों ने अपने मकानों के अलावा इंडस्ट्रीज में भी सोलर प्लांट लगाए हुए हैं। एक समझौते के मुताबिक उन्हें बिजली सप्लाई दी जाती है और उनसे सोलर ऊर्जा (Solar Energy) की बिजली ली भी जाती है। लोगों का रुझान सोलर ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ने लगा है।