Noida: बच्चों को पार्क ले जाने से पहले हैरान कर देने वाली खबर जरूर पढ़ें
Noida News: अगर आप भी अपने बच्चों को खेलने के लिए पार्क (Park) में ले जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। नोएडा के पार्क में कुछ ऐसा हुआ कि छह साल की अंशिका मां से लिपटी दर्द से तड़प रही थी। उसकी उंगलियों से खून निकल रहा था। बच्ची की यह हालत पार्क में लगी स्टील की बेंच के छेद में दोनों हाथों की दो उंगलियां फंसने से हुई थी। 5 घंटे की मशक्कत के बाद अस्पताल में बेंच का टुकड़ा काटकर उसकी उंगलियों को निकाला जा सका।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अब UBER ऐप-दिल्ली मेट्रो का कनेक्शन, यात्रियों को राहत
यह घटना नोएडा के सेक्टर-53 फव्वारा पार्क (Sector-53 Fountain Park) में हुई। घटना से उन पेरेंट्स को सावधान रहने की जरूरत है, जिनके बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं। अंशिका की मां रेनू ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी छह वर्षीय अंशिका शाम को अपनी दो बड़ी बहनों के साथ पार्क में खेलने गई थी। खेलने के बाद अंशिका बेंच पर बैठ गई। तभी उसने अपने दोनों हाथों की दो उंगलियां बेंच के छेद में फंसा लीं। बच्ची को दर्द से कराहता देखकर पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब इस हादसे की सूचना आरडब्ल्यूए (RWA) के पदाधिकारी, को मिली तो वहां वे और पुलिस दमकल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तुरंत पहुंचे।
फायर स्टेशन के अधिकारी (FSO) योगेंद्र कुमार के मुताबिक पहले बच्ची ने उंगलियों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन स्टील की बेंच होने के कारण उसकी उंगलियां बुरी तरह कट गई थीं। हड्डियां दिखाई देने लगी थीं।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 8 सोसायटी के AOA ने बड़ा फैसला ले लिया
दर्द से तड़प रही थी बच्ची
योगेंद्र के अनुसार लगभग एक कुंतल वजनी बेंच में फंसी बच्ची की उंगलियों को निकालने के लिए कटर मंगाना पड़ा। कटर से बेंच के उस हिस्से को काटा गया, जिसमें उंगलियां फंसी थीं। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बच्ची दर्द से तड़प रही थी। यहां ग्राइंडर से स्टील के टुकड़े को बेहद सावधानी से निकाला गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उंगलियों से स्टील के टुकड़े अलग हो पाए। प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद रात करीब 11 बजे अस्पताल से बच्ची को छुट्टी दे दी। बच्ची अभी अपने परिवार के साथ नोएडा के गिझौड़ गांव में रह रही है।

