Noida: महिला को भेजा पार्सल..खाते से उड़ गए 12 लाख

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां यहां साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने नोएडा की एक महिला से कहा कि जो पार्सल उसके नाम पर विदेश भेजा गया उसमें आपत्तिजनक सामान है। इस तरह उन्होंने महिला को अपने जाल में फंसाकर उससे 11,77,650 रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला से कहा था कि उसके पार्सल में मादक पदार्थ (Drugs) और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज हैं। इस मामले को लेकर साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) थाना प्रभारी गीता यादव ने जानकारी दी कि महिला का नाम श्वेता कथूरिया है। वह नोएडा के सेक्टर 29 में रहती है। उसने 26 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें दर्ज शिकायत में उसने बताया कि उसे एक शख्स ने फोन कर खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: आख़िर एस्क्रो अकाउंट क्यों नहीं खुलवा रहे हैं बिल्डर?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: दर्जनों थाना अधिकारियों का ट्रांसफर..जानिए कौन कहां गया?
आरोपी ने कुछ दिन पहले उसे फोन किया और कहा कि उसने थाईलैंड में एक पार्सल भेजा है। उसमें छह पासपोर्ट, 5,000 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) और 140 ग्राम मादक पदार्थ मिला है। इस मामले में उसके खिलाफ मुंबई अपराध शाखा ने मामला दर्ज हो गया है। कथूरिया ने बताया कि इसके बाद स्वयं को मुंबई अपराध शाखा का एक अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उससे बात की। उसने महिला से कार्रवाई से बचने के एवज में 11,77,650 रुपये अपने खाते में डलवा लिए। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बीच सड़क पर कार के आगे फायर गन के साथ कपल का जश्न
नोएडा से एक और चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एलिवेटेड रोड पर एक युवक और युवती फायर गन से आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए उसकी गाड़ी को भी सीज़ कर दिया है। बता दें कि पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है। जहां नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 60 तक जाने वाली एलिवेटेड रोड के ऊपर रात के वक्त एक युवक और युवती अपनी कार से पहुंचते हैं और कार से बाहर निकाल कर फायर गन से बीच सड़क पर आतिशबाजी करते हैं।
पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रोड पर एक युवक और उसकी महिला मित्र द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था। जिसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने युवक की कार को जब्त करते हुए 27,500 रुपए का चालान काटा है। वहीं आरोपी युवक इश्तियाक अहमद को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi